Madhya Pradesh News: देश के 16 राज्यों के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS) की 3,495 सीटें बढ़ा दी गई हैं. सबसे अधिक 700 सीटें राजस्थान (Rajasthan) के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी. एमबीबीएस की सीटें बढ़ने के मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) दूसरे नंबर पर है. मध्य प्रदेश में 600 सीटें बढ़ाई जाएंगी. दरअसल ये सीटें पुराने मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी. नए कॉलेजों को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है. मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस ( (MBBS) की सीटों को बढ़ाने की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोकसभा में सांसद डॉ. हीना गवित (Heena Gavit) और डॉ. श्रीकांत एकनाथ सिंदे (Shrikant Shinde) के सवाल के जवाब में दी है. 


पुराने कॉलेजों में बढ़ेंगी सीटें
स्वास्थय मंत्रालय ने सदन में यह भी बताया कि पिछले 5 साल में 24 हजार 404 मेडिकल सीटें और 132 कॉलेज बढ़ाए गए हैं. मंत्रालय के अनुसार 16 राज्यों के कॉलेजों में सेंट्रली स्पॉन्सर्ड स्कीम में सीटों की स्वीकृति मिली है. बढ़ी हुई सीटें नीट-यूजी के इसी सत्र में लागू की जाएंगी. इस समय देश में 612 कॉलेज में  91 हजार 927 सीटें हैं.


इन राज्यों में बढ़ी सीटें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जवाब के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 150 सीट, गुजरात में 270 सीट, हिमाचल प्रदेश में 20 सीट, पंजाब 100 सीट, जम्मू कश्मीर में 60 सीट, झारखंड में 100 सीट, कर्नाटक में 550 सीट, महाराष्ट्र में 150 सीट, मणिपुर में 50 सीट, ओडिशा में 200 सीट, उत्तर प्रदेश में 50 सीट, अत्तराखंड में 50 सीट और पश्चिम बंगाल में एमबीबीएस की 100 सीटें बढ़ाई गई हैं. 



यह भी पढ़ें:


Bhopal News: दादी ने नहीं दिए 70 रुपये तो नाराज छात्रा ने लगाई फांसी, मोबाइल की जांच कर रही है पुलिस


Gwalior Traffic Challan Rules: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो शहर बदलने पर भी भरना होगा चालान, जानिए कौन वसूलेगा जुर्माना