Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाके पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश के मध्य भाग और दक्षिणी भाग में जोरदार बारिश के चलते कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं. बीते 36 घंटों में भारी बारिश का तांडव देखने को मिला. मौसम विभाग (Meteorological Department) के वैज्ञानिक एमएस तोमर (MS Tomar) ने बताया कि प्रदेश में मानसून (Monsoon) द्रोणिका गुजर रही है, जिसके कारण तीव्र गति से बारिश (Rain) हो रही है और अभी इस प्रकार के हालात कुछ और दिन और बने रहेंगे.


बारिश के कारण नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों की हालत बेहद ही खतरनाक स्थिति में बताई जा रही है. नर्मदापुरम के कई अंचलों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है और ऐसा ही हाल सीहोर, भोपाल और आसपास के जिलों का भी है. जिनमें भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.


यह भी पढ़ें- Heavy Rain in MP: मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट, आकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या बढ़ी


इतने जिलों में तेज बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग ने 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. बैतूल और हरदा जिले में मंगलवार को हुई जोरदार बारिश से नदी नाले और उफान पर हैं. हरदा में अजनाल नदी में बाढ़ आने से तीन घंटे से ज्यादा समय तक नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे बंद रहा.


बाढ़ से बचाने के लिए यह है टोल फ्री नंबर


प्रदेश में जोरदार बारिश की वजह से राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण केंद्र भोपाल में बनाया गया है. अगर कहीं बाढ़ के हालात हैं या फिर जल भरा हुआ है तो टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1070,1079 पर कांटेक्ट किया जा सकता है. 52 जिला मुख्यालयों पर बाढ़ नियंत्रण सेंटर स्थापित किए गए हैं.


यह भी पढ़ें- Sawan 2022: सावन के महीने में बदल जाएगी महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था, जान लें नए इंतजाम