इंदौर: सैनिक भर्ती के लिए लाई गई योजना अग्निपथ (Agnipath Scheme) का देश के कई राज्यों में विरोध हो रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से इस योजना के विरोध में हिंसक आंदोलनों की खबरें आ रही हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में पिछले दिनों हुए अग्निपथ विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने के आरोप में पुलिस (Police) ने 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस उन जगहों पर निगरानी रख रही है, जहां प्रदर्शन होने की संभावना है. इन इलाकों में पुलिस की टीमें भी तैनात की गई हैं.
इंदौर में कहां हुआ था विरोध प्रदर्शन
बीते दिनों इंदौर के महालक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन ओर नेशनल हाइवे-3 पर सैकड़ों युवाओं ने रेल रुकवाकर पत्थरबाजी और चक्कजाम किया था. पुलिस कि समझाइश के बाद भी प्रदर्शनकारी समझने को तैयार नहीं थे. वो लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कुछ उपद्रवी युवाओं को हिरासत में लिया था.
इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरी नारायणचारी मिश्र ने बताया कि पुलिस अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन को लेकर अलर्ट पर है. विरोध के संभावित क्षेत्रों पर पुलिस की नजर है. उन इलाकों में पुलिस कि टीमें तैनात कि गई हैं. बहरहाल इसका कोई असर नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से इस तरह कि घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
प्रदर्शन के पीछे किसका हाथ मान रही है पुलिस
इस विरोध-प्रदर्शन के पीछे कोचिंग संस्थान के लोगों कि भूमिका सामने आई है. इन्हीं लोगों ने युवाओं को भड़काया है. जिन्हे चिन्हित किया गया है. इस मामले में पुलिस ने अबतक 36 लोगों पर अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरी तरह सतर्क है. पुलिस उन लोगों पर नजर रख रही है, जो छात्रों को अनावश्यक मुद्दों पर भड़काने का काम कर रहे हैं. पुलिस कि इसी संवेदशीलता ओर सतकर्ता के कारण प्रदर्शनकारी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में नाकाम हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें