MP News: यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के चार और छात्र-छात्राएं रविवार को एयर इंडिया के विमान से भारत लौट आए. अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.  उन्होंने बताया कि इससे पहले दो छात्र बुधवार को वापस आए थे. अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के बाद वहां फंसे मध्य प्रदेश के 163 छात्र-छात्राओं के परिजनों ने अब तक मुख्यमंत्री द्वारा स्थापित हेल्पलाइन पर संपर्क कर उन्हें यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाने के लिए मदद मांगी है.


चार छात्र लौटे स्वदेश
मध्य प्रदेश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजोरा ने बताया कि काश्वी तारे (जबलपुर), आयुषी पटेल (खरगोन), सृष्टि चंद्र (इंदौर) और एस द्विवेदी (सीधी) एयर इंडिया की उड़ान एआई-1942 से रविवार तड़के करीब 2.45 बजे नई दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचे.


अब तक छह स्टूडेंट्स आए वापस
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मध्य प्रदेश के छह छात्र-छात्राएं अब तक यू्क्रेन से भारत लौट आए हैं. उड़ान संख्या एआई-1942 ने रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी और इसके जरिये यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया है. बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्र फंस गए हैं, जिन्हें वहां से लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: मुख्तार अंसारी के गढ़ में गरजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के लोगों से यह गलती न करने की अपील की


Yogi Adityanath Exclusive: सीएम योगी से सवाल, 'आप खुद अपने लिए 10 में से कितने नंबर देंगे', जानिए- मुख्यमंत्री ने क्या कहा?