Indore News: न्यूड वीडियो कॉलिंग और न्यूड फोटो के नाम पर ठगी, लड़की समेत 5 लोगों को इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
MP News: एडिशनल सीपी राजेश हिंगणकर ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ व्यक्ति न्यूड वीडियो कॉलिंग व न्यूड फोटो भेजने के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. इसी सूचना पर कार्रवाई की गई.
इंदौर: इंस्टाग्राम (Instagram) से महिलाओ के फोटो लेकर फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर न्यूड वीडियो कॉलिंग और न्यूड फोटो जैसी सुविधाएं देने के नाम पर ठगी करने के 5 आरोपियों को क्राईम ब्रांच (Crime Branch) ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी लड़की की आवाज में वॉइस नोट और न्यूड वीडियो कॉलिंग की फर्जी रिकॉर्डिंग भेजकर इंस्टाग्राम पर लोगों को विश्वास में लेकर उन्हें ठगते थे. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
कैसे करते थे धोखाधड़ी
इंदौर शहर में ठग लगातार नए-नए तरीके इजाद कर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. इंदौर पुलिस कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भी भेज रही है. इसके बाद भी जालसाज लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसी ही एक सेक्सटॉर्शन गैंग को क्राईम ब्रांच ने पकड़ा है. यह गिरोह सोशल मीडिया का सहारा लेकर लोगों को निशाना बनाता था.
इंदौर पुलिस के एडिशनल सीपी राजेश हिंगणकर ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ व्यक्ति न्यूड वीडियो कॉलिंग व न्यूड फोटो भेजने के लिए फर्जी Instagram प्रोफाइल चला रहे हैं. क्राइम ब्रांच ने इ सूचना पर आरोपी हिमांशु तिवारी, प्रियंका विश्वकर्मा, अमर निराला, रोहन निराला और सीताराम द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया.
फेक प्रोफाइल का लेते थे सहारा
गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वो महिला के नाम से आकर्षक फेक instagram प्रोफाइल बनाकर लोगो को मैसेज भेजते थे. लोग फेक आईडी की आकर्षक फोटो देखकर आरोपियों से संपर्क करते थे. इसके बाद उन्हें न्यूड वीडियो कॉलिंग और न्यूड फोटो जैसी अनैतिक सुविधा देने के नाम पर अपनी साथी महिला के वाइस नोट भेज कर विश्वास में लिया जाता था. संपर्क में आए व्यक्ति से पैसे ऑनलाइन या paytm अकाउंट में मंगाए जाते थे. पैसे मिलने के बाद वो उस व्यक्ति के अकाउंट को ब्लॉक कर देते थे. गिरफ्तार लोगों ने इस तरह से करीब 35 लोगों के साथ धोखाधडी करना स्वीकार किया है. पुलिस उनके दावों की जांच कर रही है.
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों से 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इन लोगों के खिला हीरानगर थाना धारा 419, 420, 67, 67A और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें
Jabalpur News: कांग्रेस ने टाले संगठन चुनाव, पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की वजह से उठाया ये कदम