Jabalpur News: ग्वालियर व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल (दोपहिया और चार पहिया वाहन) की खरीद पर मध्यप्रदेश सरकार विक्रय कर में 50 फीसदी की छूट देगी. यह निर्णय आज बुधवार (3 जनवरी) को जबलपुर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिया गया. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में साढ़े चार हजार करोड़ रुपये से सड़कों के निर्माण का फैसला भी लिया गया.


नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी जानकारी


यह बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने आज अपनी पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती और रानी की अवंती बाई लोधी को समर्पित करते हुए रखी थी. कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सरकार ने ग्वालियर मेला के दौरान वाहनों की खरीद पर विक्रय कर में 50 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है. डॉ मोहन यादव की कैबिनेट ने आदिवासियों के हित में तेंदूपत्ता पर प्रति बोरा 4000 रुपये देने का निर्णय लिया है. तेंदूपत्ता की भुगतान दर बढ़ने से सरकार पर 165 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा.


वीरांगनाओं की कथाएं विषय में शामिल करने की मांग


कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अब विश्वविद्यालय महाविद्यालय में जीवन के विषय शामिल किए जाएंगे. वीरांगना रानी दुर्गावती और रानी अवंति बाई लोधी की जीवनी को इसमें शामिल किया जाएगा. कैबिनेट बैठक में मोटे अनाज पर प्रति किलो 10 रुपए प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया. इससे मोटे अनाज उगाने वाले आदिवासी वर्ग को लाभ मिलेगा. सरकार ने अब हर साल रानी अवंती बाई और रानी दुर्गावती सम्मान देने का निर्णय भी लिया है. समाज में संघर्ष कर अपना योगदान देने वाली महिलाओं को यह सम्मान दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: WATCH: 'मध्य प्रदेश को चीता स्टेट के रूप में नई पहचान मिली', शावकों के जन्म पर क्या बोले सीएम मोहन यादव?