MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 60 नए मामले मिले, एक्टिव केसों की संख्या हुई 400 के पार
MP News : अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 7164 मरीजों के सैंपल लिए गए थे. इसमें से 60 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 7104 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.
![MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 60 नए मामले मिले, एक्टिव केसों की संख्या हुई 400 के पार MP News 60 new cases of Corona found in last 24 hours ANN MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 60 नए मामले मिले, एक्टिव केसों की संख्या हुई 400 के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/bd59c2841325aa2a482cadc981d14f79_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश में कोरोना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 10 जिलों में कोरोना (Corona) के नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इस समय मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 400 सक्रिय मरीज (Active Case) हैं. इसके अलावा प्रदेश में पॉजिटिविटी दर भी कम नहीं हुई है. राहत देने वाली बात यह है कि पॉजिटिव मरीजों के मरने का आंकड़ा बेहद कम है.
किस जिले में कितने नए केस मिले
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. यह 60 पॉजिटिव मरीज 10 जिलों में निकले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भोपाल में 20, डिंडोरी में दो, ग्वालियर में पांच, इंदौर में 18, जबलपुर में पांच, नरसिंहगढ़ में दो, निवाड़ी में एक, रायसेन में पांच, सतना में एक और सीहोर में एक मरीज मिला है.
प्रदेश में कितने सैंपलों की जांच हुई
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 7164 मरीजों के सैंपल लिए गए थे. इसमें से 60 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 7104 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 0.8 फीसदी दर्ज की गई है. बताया जाता है कि पिछले 24 घंटे में 53 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पॉजिटिव मरीजों की संख्या से कम है. यही कारण है कि आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
मध्य प्रदेश में अब कोरोना वायरस के संक्रमण के 400 सक्रिय मरीज हैं. इन मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग लगातार निगाह बनाए हुए है. एमपी के सभी 52 जिलों में से इंदौर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज हैं. राजधानी भोपाल इस मामले में दूसरे नंबर पर है.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)