MP News: युद्ध झेल रहे यूक्रेन से मध्य प्रदेश के लौटे 60 छात्र, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी
Russia Ukraine War News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से 60 छात्र प्रदेश में अपने घरों तक वापस आ चुके हैं. पुलिस ने 165 परिवारों से संपर्क किया है.
Russia Ukraine War News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने बुधवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन (war-torn Ukraine) से वापस लौटने के लिए अब तक 193 छात्रों ने प्रदेश सरकार (state government) से सहायता के लिए संपर्क किया है तथा इनमें से 60 छात्र प्रदेश में अपने घरों तक वापस आ चुके हैं.
गृह मंत्री ने किया 165 परिवारों से संपर्क
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिवार के सदस्यों से संपर्क करने का भी निर्देश दिया है. मंगलवार शाम तक पुलिस ने ऐसे 165 परिवारों से संपर्क किया और उनकी चिंताओं का समाधान किया.
सीएम हेल्पलाइन नंबर पर 193 छात्रों ने के परिजनों ने किया था संपर्क
मिश्रा ने यहां पत्रकारों से कहा, ''यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के 193 छात्रों के परिजनों ने यहां सीएम हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से राज्य सरकार से संपर्क किया था. उनमें से 60 छात्र सुरक्षित रूप से प्रदेश में अपने घरों को लौट आए हैं.'' इससे पहले राज्य सरकार ने जानकारी दी थी कि मंगलवार को भोपाल और ग्वालियर के दो-दो और जबलपुर, इंदौर, छिंदवाड़ा, रतलाम और नर्मदापुरम के एक-एक छात्र सहित कुल नौ छात्र अपने घर पहुंच चुके हैं. इस बीच, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सुनिधि नाम की एक लड़की बात की जो कि यूक्रेन से कटनी स्थित अपने घर वापस पहुंची है. यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस की विशेष उड़ान रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई हवाई अड्डे पहुंची. MoS रेलवे रावसाहेब पाटिल दानवे ने यूक्रेन से भारत लौटे भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत की.
यह भी पढ़ें-
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में बुधवार को मिले 259 नए कोरोना मामले, एक मरीज की हुई मौत