(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jabalpur Hospital Fire: जबलपुर के अस्पताल में जलकर मरने वाले 7 लोगों की हुई पहचान, एक महिला की अबतक नहीं हुई है शिनाख्त
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार को न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगी आग में मरने वाले 8 लोगों में से 7 की पहचान हो गई है. एक महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
जबलपुर: शहर के एक निजी अस्पताल में सोमवार को लगी आग में आठ जिंदगियां जलकर खाक हो गईं. इस अग्निकांड की कुछ तस्वीरें ऐसी निकलकर सामने आई हैं, जो बताती हैं कि स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस के कुछ जवानों की कोशिशों की वजह से कुछ मरीजों को सही सलामत वक्त रहते आग की लपटों से बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में मारे गए आठ लोगों में से सात की पहचान हो गई है.एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
जबलपुर के किस अस्पताल में लगी थी आग
जबलपुर स्थित गोहलपुर थाना क्षेत्र के चंडाल भाटा इलाके में न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दोपहर में अचानक से आग भड़क गई. अस्पताल से निकासी का एक ही रास्ता होने के कारण अधिकांश लोग अंदर ही फंस गए. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया था. दमकल के वाहन भी शुरुआत में आग पर काबू नहीं कर पा रहे थे. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली कनेक्शन काटा तब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
स्थानीय लोगों और पुलिस ने कई की बचाई जान
अस्पताल में जब आग भड़की तो लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि वह किस तरफ से निकले. स्थानीय लोगों और पुलिस के जवानों ने मिलकर अस्पताल के ऊपरी मंजिल से लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला. अस्पताल की बिल्डिंग से लगी दूसरी बिल्डिंग पर चढ़कर मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन कुछ मरीज ऐसे थे जो आग की लपटों में घिर कर दम तोड़ दिया.
इस हादसे में मारे गए लोगों की सूची
- महिमा जाटव उम्र 23 साल निवासी नरसिंहपुर
- वीर सिंह पिता राजू ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी न्यू कंचनपुर थाना आधरताल
- स्वाति वर्मा उम्र 24 साल ग्राम नारायणपुर मझगवां,जिला सतना
- तन्मय विश्वकर्मा पिता अमन उम्र 19 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला थाना घमापुर
- दुर्गेश सिंह पिता गुलाब सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम आगासौद पाटन रोड थाना मढौताल
- सोनू यादव उर्फ अमर पिता श्रीपाल उम्र 26 वर्ष निवासी चित्रकूट,मानिकपुर उत्तर प्रदेश
- अनुसूइया यादव पति धर्मपाल उम्र 55 साल निवासी चित्रकूट मानिकपुर उ.प्र.
इस अग्निकांड में मारे गए आठवें व्यक्ति (महिला) की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं आग से झुलसे दो लोगों को अभी अस्पताल में इलाज चल रह है.