MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महज सात साल की एक मासूम की नृशंस हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी उसका पड़ौसी ही है जिसे वह चाचा कहती थी. आरोपी ने हत्या के बाद बच्ची के मुंह मे घास ठूंस दी और घास में ही शव छुपा दिया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 


बारात देखने घर से बाहर निकली थी बच्ची
घटना करहिया थाना इलाके के ग्राम दुबही की है, जहां सोमवार की रात गांव में जनवेद शाक्य के यहां बेटी की शादी थी. रात को जब बारात निकल रही थी तो सात साल की अवोध वालिका भी उसे देखने के लिए तैयार होकर निकली थी लेकिन देर र घर नही लौटी. घर वालों ने सोचा कि वह शादी में ही खेल रही होगी. लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं पहुंची तो सब लोग उसे ढूंढने निकले तो उसका शव गांव के बाहर कमल सिंह जाटव के खेत मे पड़ा मिला. शव को घास से ढंककर रखा गया था.


पड़ोसी ही निकला दरिंदा
लापता बच्ची के परिजनों को लोगों ने बताया कि बच्ची के आसपास गांव में उसके पड़ोस में रहने वाला शेरू जाटव देखा गया था. इस आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश की गई तो शेरू जाटव को दबोच लिया. जब पुलिस ने उसे दबोचा तब वह नशे की हालत में था. एसडीओपी भितरवार ने बताया कि बच्ची के साथ क्या हुआ और हत्या कैसे हुई यह फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. 


पिता बोला आरोपी को हो फांसी
मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि उसकी बच्ची बारात देखने गई थी लेकिन जब देर रात तक नही लौटी तो हम लोगों ने उसे ढूंढा. इस दौरान लोगों ने बताया कि वह उसके पड़ौसी शेरू जाटव के साथ देखी गई थी. जब हम उसे खोजने गए तो वह नही मिला तो हम पुलिस के पास पहुंचे. पिता का कहना है कि उसकी मासूम बच्ची के साथ जो हुआ है उसके लिए शेरू को फांसी की सजा मिलना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Valentine Day: मध्य प्रदेश में हिंदूवादी संगठनों ने इस तरह वैलेंटाइन-डे मनाने का किया एलान, युवाओं से की ये खास अपील