Train Accident: टॉयलेट की बजाय गलती से खोल दिया चलती ट्रेन का दरवाजा, गिरने से बुजुर्ग की मौत!
MP News: पुलिस ने बताया कि रात में शौच के लिए उठी महिला परिवार को बिना बताए ही चल दी और इस हादसे का शिकार हो गई. मृतक की पहचान विदिशा के कुरवाई निवासी जमुना प्रसाद की पत्नी केसरबाई के रूप में हुई है.
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में चलती ट्रेन से गिरकर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक महिला ने गलती से टॉयलेट की बजाय ट्रेन का मेन गेट खोल दिया था. यह घटना गुरुवार रात में घटी.
केसरबाई के रूप में हुई मृतका की पहचान
मामला खंडवा के बागमार स्टेशन के निकट रात करीब 11.30 बजे का है. सब इंस्पेक्टर रनबीर सिंह ने क्षत-विक्षत शव को बरामद कर लिया. शुरुआत में शव की शिनाख्त नहीं हो सकी, बाद में हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस ने स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद शुक्रवार सुबह मृतक महिला की पहचान विदिशा की कुरवाई की रहने वाली जमुना प्रसाद की पत्नी केसरबाई के रूप में हुई है.
परिजनों को बिना बताए टॉयलेट के लिए चल दी महिला
पुलिस ने कहा कि मृतक महिला कामायनी एक्सप्रेस से अपने परिवार के साथ भोपाल से जलगांव जा रही थी. यात्रा के दौरान महिला रात में शौच जाने के लिए उठी. घर वालों को बिना बताए महिला चल दी और उसने शौचालय का गेट खोलने के बजाय गलती से चलती ट्रेन का मेन गेट खोल दिया. गेट खोलते ही महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार शाम पोस्टमॉर्टम के बाद उसके शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
थेनी में सड़क हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत
वहीं एक दिन पहले तमिलनाडु के थेनी जिले के कुमिली मांउटेन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था. सबरीमाला मंदिर से दर्शन कर लौट रहे आठ श्रद्धालुओं की एक कार हादसे में मौत गई. कार 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी. सभी यात्री थेनी-एंडिपेट्टी के रहने वाले थे. जिला कलेक्टर केवी मुरलीधरन ने बताया करीब 10 लोग एक कार में सबरीमाला मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे. उस वक्त ड्राइवर ने वाहन पर अपना कंट्रोल खो दिया और गाड़ी मांउटेन से टकराने के बाद 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिला कलेक्टर के मुताबिक, 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Indore Crime: इंदौर में मासूम बच्चे से रेप! बिजली ठीक करने आए इलेक्ट्रीशियन ने दिया वारदात को अंजाम, गिरफ्तार