इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में पंचायत (Pamchayat) और नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है. इसके तहत करीब 750 वाहन अधिग्रहीत (Acquired) किए जाएंगे. चुनाव ड्यूटी में स्कूल बसें भी लगाई जाएंगी. स्कूल बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाने का असर स्कूलों में पढ़ाई पर भी पड़ेगा. वहीं हरदा जिला प्रशासन की मांग पर इंदौर से बसें वहां भेजी गई हैं.
जिला परिवहन अधिकारी ने क्या कहा
दरअसल पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान 25 जून को होगा. इसके बाद 6 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव का मतदान होगा. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है. इसमें स्कूल बसें भी शामिल हैं.
जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि पंचायत और नगर निगम चुनाव में करीब 750 बसों का अधिग्रहण किया जाएगा. इन बसों से मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक भेजा जाएगा. इंदौर में 25 जून को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए बसें 23 जून को भेजी गईं. वहीं 6 जून को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए 450 बसों का अधिग्रहण किया जाएगा. इन बसों से मतदान दल संबंधित मतदान केंद्रों तक पहुंचाए जाएंगे.
हरदा भी भेजी गई हैं बसें
चुनाव ड्यूटी के लिए बस स्टैंड से चलने वाली यात्री बसों के अलावा स्कूली बसों को भी लगाया जाएगा. इस संबंध में संबंधित बस और स्कूल संचालकों के साथ बैठक व सहमति के आधार पर बसों को अधिग्रहण किया गया है. वहीं हरदा के कलेक्टर ने इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह को पत्र लिखकर चुनाव के लिए 77 बसों की मांग थी. उनकी मांग पर इंदौर आरटीओ ने हरदा को 77 बसें उपलब्ध करवा दी हैं.
यह भी पढ़ें
MP Gazab Hai: बैतूल में बुलडोजर पर निकली इंजीनियर दूल्हे की बारात, जानिए क्यों लिया यह फैसला