Indore Corona Cases: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित 77 नए मरीज (Patients) सामने आए हैं. ये आंकड़ा बुधवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में वायरस का सबसे ज्यादा असर इंदौर में देखने को मिला. हालांकि, पिछले काफी समय से कोरोना के बहुत केस सामने आ रहे थे, लेकिन अब जनवरी के बाद अब जुलाई की शुरुआत में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती दिख रही है.
कोरोना बुलेटिन में दी गई यह जानकारी
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे कुल 551 सेंपल लिए गए, जिनमें 77 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. वहीं, जिन मरीजों का अभी इलाज चल रहा है कि उनकी संख्या 340 बताई जा रही है. इस दौरान 41 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त घोषित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना मामलों में इजाफा, पॉजिटिविटी दर में बढ़ोतरी के साथ एक्टिव केस 700 के पार
स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह कहा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सेतिया के अनुसार, ये वे मरीज हैं जो किसी बीमारी के चलते अपनी जांच करवाने आए थे और कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये सभी मरीज एसिम्प्टोमेटिक हैं, जो स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं और सभी मरीजों की हालत सामान्य है.
बता दें कि बुधवार को शहर में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ. इस दौरान कोरोना को लेकर चुनौतियां बनी हुई थीं, जिसे सफलतापूर्वक संपन्न कराकर जिला प्रशासन ने चैन की सांस ली ही थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते कोरोना मरीजों का आंकड़ा जारी कर एक बार फिर प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. इंदौर जिले में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों को लगातार सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है.