Corona Cases Increased Again In Indore: मौसम बदलने के साथ ही एक तरफ जहां मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं, दूसरी ओर कोरोना एक बार फिर से सक्रिय होता नजर आ रहा है. इंदौर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसने आमलोगों और प्रशासन दोनों को चिंता में डाल दिया है. नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के बाद शहर में कोरोना के केस अधिक सामने आए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं और जनता द्वारा बरती गई लापरवाही का नतीजा है.
सामने आए 78 नए कोरोना केस
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो मंगलवार को 547 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 78 में कोरोना की पुष्टि हुई. इसके साथ ही शहर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 435 हो गई है. हालांकि गनीमत ये है कि अब संक्रमण से मौतों का मामला स्थिर हो गया है. शहर में कोरोना से हाल-फिलहाल में कोई मौत की खबर नहीं है.
पिछले हफ्तेभर में कोरोना के केसों में आई तेजी
बता दें कि इस साल जनवरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा थी, इसके बाद कोरोना से होने वाली मौतों का ग्राफ लगातार कम हुआ है. वहीं, बीते कुछ दिनों में हालात फिर से बदलते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले हफ्ते भर में कोरोना के मरीज काफी तेजी से बढ़े हैं. वहीं, अस्पतालों में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
यह भी पढ़ें: