(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Khandwa News: 'जय श्री राम' का नारा न लगाने पर ट्यूशन जा रहे 10 साल के बच्चे को जड़े थप्पड़, केस दर्ज
MP News: खंडवा डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल चौहान ने बताया इस मामले में थाना पंधाना में धारा 295-A, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. विवेचना के बाद उसमें वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) में 'जय श्री राम' (Jai Shri Ram) न बोलने पर एक 10 साल के बालक से मारपीट का मामला सामने आया है. 'जय श्री राम' का नारा नहीं लगाने पर बालक के गाल पर थप्पड़ मारे गए. पुलिस ने परिजन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामला खंडवा जिले के पंधाना का है. पांचवीं का छात्र ट्यूशन के लिए जा रहा था तभी 22 साल एक युवक ने उससे रास्ते में रोककर उससे 'जय श्री राम' बोलने को कहा. जब बच्चे ने 'जय श्री राम' नहीं बोला तो उसे थप्पड़ मारे गए. जब बच्चे ने 'जय श्री राम' बोल दिया तो आरोपी ने उसे छोड़ दिया.
नारा ना लगाने पर बच्चे को मारे थप्पड़
पीड़ित 10 वर्षीय बालक एक प्राइवेट स्कूल में पांचवीं क्लास का स्टूडेंट है. बुधवार शाम को वह घर से ट्यूशन के लिए निकला था. रास्ते में उसे आरोपी अजय उर्फ राजू मिला और उसने बच्चे को पकड़कर उससे जबरन 'जय श्री राम' के नारे लगवाए. पीड़ित बालक के परिजन का कहना है कि उनका बालक नवोदय विद्यालय की तैयारी कर रहा है जिसके लिए वह ट्यूशन जा रहा था. रास्ते में दुर्गा कॉलोनी के पास आरोपी अजय उर्फ राजू ने उसका रास्ता रोककर कहा कि 'जय श्री राम' बोलो वरना आगे नहीं जाने दूंगा. बालक ने मना किया तो आरोपी ने उसके गाल पर दो बार थप्पड़ जड़े, जब बच्चे ने 'जय श्री राम' बोला तो आरोपी ने उसे छोड़ दिया. परिजनों ने कहा कि आरोपी बच्चे को जानता था. जब बालक ने पूरी घटना घर आ कर बताई तो हमने पंधाना थाने जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई.
10 साल के बच्चे से जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे, थप्पड़ भी मारे, FIR दर्ज Dsp अनिल चौहान ने बताया कि थाना पंधाना में एक बच्चा जब ट्यूशन जा रहा था तब आरोपी अजय उर्फ राजू ने रास्ते मे रोक कर #जय_श्रीराम के नारे लगवाए थाना पंधाना पर धारा 295-A, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। pic.twitter.com/IIoMN7JhaX
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) December 29, 2022
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
खंडवा डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल चौहान ने बताया कि थाना पंधाना पुलिस को एक शिकायत मिली है कि एक बच्चा जब ट्यूशन जा रहा था तब आरोपी अजय उर्फ राजू भील ने उसे रास्ते में रोक कर उससे 'जय श्री राम' के नारे लगवाए. इस मामले में थाना पंधाना में धारा 295-A, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. विवेचना के बाद उसमें वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें: MP: कमलनाथ के वादे के बाद CM शिवराज की बुजुर्गों को सौगात, हवाई जहाज से कराई जाएगी तीर्थ यात्रा