जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 67 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें 45 संक्रमित अकेले इंदौर (Indore) से हैं. मध्य प्रदेश बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी है. इस बीच कोरोना से जबलपुर (Jabalpur) में एक मौत दर्ज की गई है. यह जून में कोरोना से होने वाली तीसरी मौत है. इस समय जबलपुर में कोरोना के 42 एक्टिव केस (Active Case of Corona) हैं.
नगरीय निकाय चुनाव और कोरोना
नगरीय निकाय चुनावी की भीड़भाड़ के बीच जबलपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े लगातार चौंका रहे हैं. रविवार को कोरोना से पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई. मरने वाले बुजुर्ग मरीज की उम्र 100 साल बताई थी. जबलपुर में यह जून में कोरोना से होने वाली तीसरी मौत है. इसके साथ ही शहर में अबतक हुई मौतों का सरकारी आंकड़ा 8 सौ हो गया है. शहर में 3 जून और 17 जून को भी एक-एक मौत दर्ज की गई थी. बीते चौबीस घंटों में जबलपुर में 7 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और 2 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त किए गए. जबलपुर में इस समय कोरोना के 42 एक्टिव केस हैं.
बीजेपी अध्यक्ष को हुआ कोरोना
मध्य प्रदेश में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत राज्य में बीते 24 घंटों में कोविड के 67 नए मरीज सामने आए हैं. इंदौर में स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. यहां कोरोना का हर दूसरा सैंपल पॉजिटिव निकल रहा है. बीते चौबीस घंटों में इंदौर में 45 कोरोना संक्रमित सामने आए. इसके बाद यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 182 हो गई है. हालांकि अच्छी बात यह है कि एक्टिव मरीजों में से कोई भी गंभीर नहीं है.
लगातार चुनाव प्रचार में जुटे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी हैं. उन्होंने बताया है कि वो आइसोलेट हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील की है.
यह भी पढ़ें
Indore News: नगर निगम के दरोगा ने फेसबुक पर लहराई पिस्टल, पुलिस ने किया गिरफ्तार