MP News: भोपाल में पानी पीते समय मधुमक्खी निगल गया युवक, इलाज के दौरान मौत
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बैरसिया इलाके में एक मजदूर ने गिलास से पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी को निगल गया. मधुमक्खी के काटने के बाद व्यक्ति को आनन फानन में आस्पताल ले जाया गया.
Bee Sting Man Dies: मध्य प्रदेश के भोपाल में 22 वर्षीय एक व्यक्ति की पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी निगलने और उसके बाद जीभ और भोजन नली में मधुमक्खी के काट लेने से मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस निरीक्षक नरेंद्र कुलस्ते ने को बताया कि बुधवार रात जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर बैरसिया इलाके में मजदूर हिरेंद्र सिंह ने अपने घर में एक गिलास से पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी को निगल लिया.
कुलस्ते ने बताया कि सिंह ने सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत की क्योंकि उनकी भोजन नली में सूजन थी और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया. उनके अनुसार जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार देर रात करीब एक बजे उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान पीड़ित व्यक्ति ने उल्टी कर मृत मधुमक्खी को निकाल दिया.
व्यक्ति ने निगला मधुमक्खी
दरअसल मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति पानी पी रहा था. तभी पानी पीते समय मधुमक्खी उसके गले के अंदर चली गई. इसके बाद मधुमक्खी ने उसके जीभ और भोजन नली में काट लिया. जिसे भोजन की नली में सूजन हो गया. व्यक्ति को खाने में दिक्कत होने लगी है. जिससे उसकी तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद उसके घर वाले आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान व्यक्ति ने उल्टी कर मधुमक्खी कर निकाल दिया.
मधुमक्खी के काटने से एक शक्स की मौत
इसके बाद भी उसकी तबीयत नहीं सुधरी और उसकी मौत हो गई. बता दें कि मधुमक्खी की काटना एक आम घटना है. आमतौर पर जब मधुमक्खी डंक मारती है तो दर्द होता है. इसके लिए लोग घरेलू उपचार करते हैं. तो वहीं कई ऐसा भी सुनने को मिलता है कि जिनमें मधुमक्खियों के हमले से मौत तक हो जाती है. दरअसल बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जिनको मधुमक्खी के डंक से एलर्जी होता है. ऐसे में ये तो बहुत ही गंभीर हो सकता है. इस स्थिति में व्यक्ति को आपातकालीन उपचार की जरूरत होती है. मध्य प्रदेश में भी एक व्यक्ति के जीभ और भोजन नली में डंक मारने की वजह से व्यक्ति की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: MP News: सिमी आतंकी को NIA कोर्ट ने सुनाई 4 बार उम्रकैद, गंभीर अपराधों में 10 साल से चल रहा केस ट्रायल