Congress Notice in  MP: मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक नोटिस ने पूरी कांग्रेस में हंगामा खड़ा कर दिया है. कांग्रेस के सभी ज़िला अध्यक्षों को कहा गया है कि वो राम नवमी को सुंदरकांड और हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाये. इससे कांग्रेस की राजनीति में बबाल हो गया है भोपाल में कांग्रेस के विधायक आरिफ़ मसूद ने इस पर एतराज जताया और इसे कांग्रेस की विचार धारा के ख़िलाफ़ माना है.


कांग्रेस के नोटिस के बाद पार्टी में मचा हंगामा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी से दो अप्रेल को ये पत्र जारी कियाजिसमें आनेवाले दिनों में राम नवमी और हनुमान जयंती के मौक़े पर धार्मिक आयोजन करने को कहा गया. बताया गया कि हनुमान जयंती पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ छिन्दवाड़ा में रहेंगे. और पूरे प्रदेश में उनका संदेश प्रसारित किया जायेगा. ये कांग्रेस की सॉफ़्ट हिंदुत्व नीति की और बढ़ने और हिंदुओं को खुश करने की पहल रही.


मगर ये आदेश भोपाल से कांग्रेस के विधायक आरिफ़ मसूद को पसंद नहीं आया और उन्होंने खुलकर इसका विरोध कर दिया. उनका कहना है इसमें बाबा साहेब की जयंती और रमज़ान के रोज़ अफ़्तरी को भुला दिया गया. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को अगले साल होने वाले विधान सभा का चुनाव लड़ना है और ऐसे में आरिफ़ का ये बयान अल्पसंख्यक वोटरों को नाराज़ करेगा.


कांग्रेस प्रदेश में मुश्किल में है जो या तो फ़ैसले ले नही रही और जो ले रहे हैं उस पर विवाद हो रहा है. ये विवाद भी ऐसा ही है जिस पर कांग्रेस से निपटाना मुश्किल होगा.


यह भी पढ़ें:


MP News: सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले, प्रदेश में बनेगा देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क


MP में 19 अप्रैल से फिर शुरू होगी Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana, 7 अप्रैल तक होगा रजिस्ट्रेशन