MP News: दतिया में शख्स ने की आत्महत्या, थाना प्रभारी समेत दो पर लगाए गंभीर आरोप, SP ने लिया एक्शन
Datia News: दतिया में एक व्यक्ति ने थाना प्रभारी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली, एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर और दो अन्य को निलंबित कर दिया.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के दतिया से एक व्यक्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मरने से पहले वीरेंद्र जाटव ने एक वीडियो भी बनाया. इस वीडियो में उन्होंने थाना प्रभारी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कहीं. मामला संज्ञान में आने के बाद दतिया एसपी ने इंस्पेक्टर सहित दो लोगों को निलंबित कर दिया. इसके साथ जांच के आदेश भी दिए है. घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश है.
पारिवारिक विवाद का था मामला
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉन्च थाना अंतर्गत गांव जसवंतपुर में रहने वाले वीरेन जाटव का 3 अप्रैल को पारिवारिक विवाद हुआ था. जिसके चलते वीरेंद्र के भाई की पत्नी ने थाने में शिकायत की थी. बाद में उसी दिन परिवार के वरिष्ठ जनों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया. इसके बाद वीरेंद्र जाटव के जहर खाने की सूचना प्राप्त हुई. जिसे उपचार के लिए दतिया से मेडिकल कॉलेज ग्वालियर रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान वीरेंद्र की मौत हो गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीरेंद्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसमें वीरेंद्र ने अपनी मौत के लिए लॉन्च थाना प्रभारी सविता शर्मा और एक दरोगा को जिम्मेदार ठहराया. परिवार के लोगों ने पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठाई. इसी के चलते पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी सविता शर्मा और एक सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है.
आर्म्स एक्ट की कार्रवाई करने की दी थी धमकी
वीरेंद्र का जो वीडियो वायरल हो रहा है इस संबंध में परिवार वालों का कहना है कि वीरेंद्र पर सविता शर्मा और एक सहायक निरीक्षक द्वारा ₹25000 की मांग की जा रही थी. इसमें से कुछ राशि वीरेंद्र दे भी चुका था. बावजूद इसके पुलिस अधिकारी द्वारा आर्म्स एक्ट का झूठा प्रकरण बनाने का दबाव बनाया जा रहा था. इसी के चलते वीरेंद्र परेशान था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने एडिशनल एसपी सुनील शिवहरों को जांच सौंपी है.
यह भी पढ़ें: MP Congress Candidates List: एमपी में कांग्रेस ने 3 उम्मीदवारों की घोषणा की, ग्वालियर, मुरैना और खंडवा से किसे टिकट?