इंदौर: सोशल मीडिया पर इंदौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमे एक व्यक्ति तीसरी मंजिल से गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. उस शख्स का एक हाथ भी नहीं है. मामला इंदौर के मल्हारगंज क्षेत्र की गली नम्बर चार का है. दरअसल यहां के एक खाली पड़े हुए मकान की तीसरी मंजिल पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स चढ़ गया था. उसका एक हाथ भी नहीं है. शख्स तीसरी मंजिल पर पहुंचकर जोर-जोर से मरने की धमकी देने लगा. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई.
शख्स ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग
वहां मौजूद लोगों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़कर नीचे कूदने की धमकी देता रहा. इसी बीच किसी ने क्षेत्रीय पुलिस को भी सूचना दी. तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुच गई ओर उसे समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं माना. उसने करीब 1 घंटे से भी ज्यादा समय से धमकी देने के बाद अचानक छलांग लगा दी. गनीमत ये था कि इस दौरान पुलिस व स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए कपड़े का जाल बनाकर नीचे खड़े रहे थे. इससे उसकी जान बच गई. हालांकि उसे मामूली चोंट भी आई है.
तीसरी मंजिल से कूदे शख्स को पुलिस ने बचाया
मल्हारगंज थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि छत से कूदने वाला व्यक्ति मूलतः धुलिया महाराष्ट्र का रहने वाला है. उसका नाम रमेश सोनाने है. वह तीन चार दिन पहले ही आया था. इसका एक हाथ भी नहीं है. वह बुधवार को मल्हारगंज क्षेत्र के एक खाली पड़े मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया था ओर मरने की धमकी दे रहा था. जिसे पुलिस द्वारा बचा लिया गया है. उसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. उसका कहना है कि वह अपने बड़े भाई की पत्नी को भगा लाया है. इस वजह से उसे उसके गांव वाले मार डालेंगे. इस डर से वह आत्महत्या करने जा रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है. उसके घर वालो का पता लगाकर उनसे बात कर जांच की जाएगी. फ़िलहाल उसको मामूली चोटें आई थी जिसका इलाज करावाकर अभी थाने लाया गया है.
ये भी पढ़ें