MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक व्यक्ति को कोविड-19 से मृत बताकर उसके नाम पर 50 हजार रुपये की सरकारी सहायता राशि का दावा करने का फर्जीवाड़ा सामने आया है. खास बात यह है कि गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर सांवेर क्षेत्र निवासी इस व्यक्ति ने मंगलवार को खुद जिला प्रशासन के सामने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.


जमा किया गया फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र
अधिकारियों ने बताया कि पचास साल के जानकीलाल डूंगरवाल ने इंदौर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जन सुनवाई में अपने बेटे हितेश के साथ पहुंचकर यह शिकायत दर्ज कराई. हितेश ने संवाददाताओं से कहा, "किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे पिता के नाम का झूठा मृत्यु प्रमाणपत्र और उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की फर्जी जांच रिपोर्ट के साथ मेरे छोटे भाई के नाम से जिलाधिकारी कार्यालय में 18 जनवरी को आवेदन जमा किया. इस आवेदन में मेरे पिता को महामारी से मृत बताकर राज्य सरकार की योजना के तहत 50 हजार रुपये की सहायता राशि का दावा किया गया."


ऐसे हुआ खुलासा
उन्होंने संदेह जताया कि किसी व्यक्ति ने उनके परिवार को फर्जीवाड़े के मामले में फंसाने के लिए यह हरकत की. हितेश ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब एक क्षेत्रीय पटवारी ने उन्हें फोन किया और 50 हजार रुपये की सहायता राशि लेने की औपचारिकताएं पूरी करने को कहा.


करेंगे उचित कार्रवाई
अतिरिक्त जिलाधिकारी पवन जैन ने बताया कि डूंगरवाल की शिकायत पर जांच का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा, "हम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाने की कोशिश करेंगे कि 18 जनवरी को डूंगरवाल के परिवार को सहायता राशि प्रदान करने का आवेदन जमा करने कौन व्यक्ति जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा था?" उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति की पहचान होने पर उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Bijapur Naxalite Attack: IED ब्लास्ट में घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से लाया गया रायपुर, निजी अस्पताल में इलाज जारी


Chhattisgarh News: Jashpur के इस किराना दुकान की आड़ में नशे का कारोबार करती थी महिला, पुलिस कार्रवाई में मिला ये सामान