MP News: इंदौर के सर्राफा बाजार में ज्वैलरी की दुकान में एक महिला ने सोने की चूड़ियों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस महिला चोर की तलाश में जुटी है.
इंदौर में लागू है कमिश्नरी प्रणाली
बता दें कि इंदौर शहर में कमिश्नरी प्रणाली लागू है ताकि अपराधों में कमी लाई जा सके लेकिन अपराध कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला इसकी बानगी है. इंदौर के सराफा बाजार में एक ज्वैलरी की दुकान में खरीदारी करने आई एक महिला ने दिनदहाड़े सोने की चूड़ियों पर हाथ साफ कर दिया और उन्हें पहनकर वहां से फरार हो गई.
महिला ने डेढ़ लाख की चूड़ियों पर किया हाथ साफ
सराफा थाने के जांच अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि मामला इन्दौर सराफा थाना क्षेत्र का है. सोमवार को बड़ा सराफा में फरियादी निलेश पोरवाल की सोने चांदी की दुकान पर एक महिला चोर सोने की चूड़ियां खरीदने के बहाने पहुंची थी. जैसे ही ज्वेलर्स की नजर हटी महिला चोर तुरंत 1 लाख पचास हजार रुपये की चार चूड़ियां अपने हाथों में पहनकर और अपने हाथों को स्वेटर से ढंक कर वहां से फरार हो गई.
फरियादी की शिकायत के बाद जांच शुरू की गई है. पूरी घटना ज्वेलर की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमे महिला साफ तौर चोरी को अंजाम देती हुई दिखाई दे रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात महिला चोर की तलाश शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि इंदौर का सराफा बाजार प्रदेश का सबसे बड़ा सोने-चांदी का बाजार माना जाता है जहां हर दुकान और बाजार की हर गली सीसीटीवी से लैस है, बावजूद इसके चोर इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jabalpur: जबलपुर मेडिकल कॉलेज में कब होगा HC के आदेश का पालन? सरकार की मंशा पर उठे सवाल, जानिए मामला