Indore Crime News: नेपाल से इलाज कराने आई महिला की दिनदहाड़े चाकू मारकर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नेपाल से इलाज के लिए इंदौर आई महिला की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या कर आरोपी फरार हो गया है जिसके तलाश में पुलिस जुट गई है.
![Indore Crime News: नेपाल से इलाज कराने आई महिला की दिनदहाड़े चाकू मारकर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस MP News A woman who came for treatment from Nepal was stabbed to death in broad daylight ann Indore Crime News: नेपाल से इलाज कराने आई महिला की दिनदहाड़े चाकू मारकर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/05/88f158993b3def28c0fea3166b9b2907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: नेपाल से इलाज के लिए इंदौर आई एक महिला की बदमाश ने चाकू मारकर दिनदहाड़े हत्या (Murder) कर दी महिला का पति एक होटल में सेफ का काम करता है. घटना के वक्त घर मे महिला अकेली थी. आरोपी का फुटेज पुलिस को मिला है. अब उसकी तलाश की जा रही है. इन्दौर के राउ क्षेत्र में दिनदहाड़े एक महिला को चाकू घोप कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक के फूफाजी निम बहादुर के अनुसार वह नेपाल से पिछले 2 महीने पहले ही अपने इलाज के लिये आई थी पति एक होटल में कुक के काम पर कार्यरत है.
पहली मंजिल स्थित अपने घर पर अकेली थी. तभी अज्ञात बदमाश वहां पहुंचा और चाकू घोंप कर भाग निकला हमला होते ही वह चीखी तो नीचे रहने वाले पड़ोसियों ने उसे देखा फिर पति को सूचना दी गई. तुरन्त उसे पास के है निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां हालत गम्भीर देख घायल को इन्दौर के चोइथराम हॉस्पिटल लाया गया जहां इलाज के दौरान रात में ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं एसीपी सौम्या जैन के अनुसार घटना राऊ के गुरुकुल कॉलोनी की है. जहा शुक्रवार दोपहर 3 बजे 28 साल की कृष्णा पति गोविंद रसाले को जख्मी हालत में भर्ती किया था. जिसकी रात को मौत हो गई है. जांच के दौरान आरोपी एक सीसीटीवी फुटेज में भागता दिखाई दिया है. उसी ने महज 5 मिनट के अंदर चाकू घोंपकर घटना को अंजाम दिया गया है. जिसकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि मृतक महिला नेपाल की रहने वाली हैं. जिसकी शादी करीब 4 वर्ष पूर्व हुई थी पति गोविंद कुछ साल से इंदौर में एक होटल में काम करता है. वह दो महीने पहले ही इंदौर में अपना इलाज करवाने आई थी. उसके एक बच्चे की गर्भावस्था में मौत हो चुकी है इसलिए अब उसका इंदौर में इलाज चल रहा था.
यह भी पढ़ें:
MPTET 2022: आज से आयोजित होगा मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट, यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को मिले सिर्फ 153 नए कोरोना मामले, किसी की मौत नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)