खरगोन: आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान 'घर-घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लोग अपने घरों पर तिरंगा लहरा रहा है. लेकिन खरगोन में घर पर तिरंगा लहराने के दौरान एक हादसा हो गया.इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. तिरंगा लगाने की दौरान जिस व्यक्ति की मौत हुई, वह किराने की एक दुकान पर काम करता था.पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


कहां की है यह घटना


मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के बड़वाह में 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए तिरंगा लगाना एक युवक को  भारी पड़ गया. नर्मदा रोड के बावड़ी खेड़ा निवासी 45 साल के मोहन बाबू पटेल अशोक खंडेलवाल के किराने के दुकान पर काम करते थे. वह दुकान की दूसरी मंजिल की छत पर झंडा लगाने के लिए  चढ़े थे.इस दौरान वह 11 केवी लाइन की चपेट में आ गए. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 


मोहन बाबू पटेल अशोक खंडेलवाल की दुकान पर ही काम करते थे.दुकान पर झंडा लगाने के दौरान लोहे का रॉड छत से कुछ दूरी पर से गुजर रहे बिजली के तारों से टकरा गया. इससे मोहन बाबू की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी लगते ही आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसे पीएम के लिए बड़वाह के शासकीय अस्पताल भेजा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


परिवार में कौन-कौन है


ग्रामीणों ने बताया की मोहन 15 साल से अधिक समय से अशोक खंडेलवाल की किराना की दुकान पर ही काम कर रहे थे.मृतक युवक के दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है.दोनों इंदौर में रहकर पढ़ाई करते हैं.


यह भी पढ़ें


Shivpuri News: भारी बारिश के बाद शिवपुरी की कॉलोनी में घुसा मगरमच्छ, रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा


Singrauli News: घर के पास ब्लास्टिंग की शिकायत करने पर पुलिस ने ग्रामीण को पीटा, ट्रामा सेंटर में भर्ती, एसडीएम ने दिया यह आश्वासन