इंदौर: किसानों कि उन्नति के लिए बनाया गया धार जिले का कारम बांध ग्रामीणों की जान का दुश्मन बन गया था.इसके कारण ग्रामीणों को दर-ब-दर भटकने के लिए मजबूर होना पड़ा.उनका आरोप है कि भ्रष्टाचार कि नीव पर खड़ा किए गए कारम डैम ने ग्रामीणों का सब कुछ छीन लिया. इस घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इंदौर में प्रदर्शन किया. उन्होंने इसके लिए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री से इस्तीफा मांगा. पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि अगर सरकार ने इसके दोषियों पर कार्रवाई नहीं की तो वे अदालत की शरण लेंगे.
कारम बांध पर हुआ हादसा
धार जिले में बनाया गया कारम डैम पिछले दिनों दो जिलों के 18 गांवों के ग्रामीणों कि जान का दुश्मन बन गया था.इसके बाद प्रशासन ने गांवों को खाली करवाया.सेना ने मोर्चा संभाला ओर हेलीकाप्टर से निगरानी कि गई. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीमों को तैनात किया गया. विशेषज्ञों और मशीनें चलाने वाले मजदूरों दिन-रात कड़ी मेहनत कर बांध को खाली किया और उसे टूटेन से बचाया.
कारम बांध की घटना में कुछ ग्रामीण ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है. ग्रामीणों के सारे सपने बांध से निकले पानी के साथ बह गए.इसके बाद ग्रामीण अब दरबदर भटकने के लिए मजबूर हो गए हैं. उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. डैम से बने खतरे को टालने के बाद सरकार सिर्फ ओर सिर्फ वाहवाही लूटने में लगी हुई है. लेकिन उसे ग्रामीणों का दर्द नजर नहीं आ रहा है.
आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन
वहीं बांध निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के बाद प्रदेश भर में राजनितिक पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया है. इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने इंदौर का दिल कहे जाने वाले रीगल चौराहे पर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.आप के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के फोटो पर चप्पल-जूतों की माला पहनाई. प्रदर्शन के दौरान 'रघुपति राघव राजा राम' का गायन भी हुआ और भ्रष्टाचार विरोधी नारेबाजी की गई.
आप के प्रवक्ता हेमंत जोशी ने इस भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही.उन्होंने कहा कि यदि इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे न्यायलय कि शरण लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के इस्तीफे की मांग की. प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस वहां पहले से ही मौजूद थी. तुकोगंज थाना पुलिस ने आप के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया.
ये भी पढ़ें