Indore News: आप ने मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी किया 26 बिंदुओं वाला घोषणा पत्र, यहां जानें प्रमुख वादे
Indore News: दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजर मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव पर है. आप ने सोमवार को 26 सूत्रीय चुनाव घोषणा पत्र इंदौर में जारी किया.
Madhya Pradesh Municipal Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) में आम आदमी पार्टी भी अब चुनाव मैदान में उतर चुकी है. सोमवार को आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. उसने 26 बिंदुओं का चुनावी संकल्प जारी किया है. वहीं नगरीय निकाय चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) चुनाव प्रचार (Election Campaign) के लिए उतरने वाले हैं.
मैदान में पार्षद पद के लिए 34 उम्मीदवार
दरअसल दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश में भी अपनी जड़ें जमाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. जिसे लेकर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पार्षद पद के लिए 34 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. कमल गुप्ता को उसने महापौर पद के लिए चुनावी मैदान में उतारा है.
कांग्रेस और बीजेपी से एक कदम आगे आप
बता दें कि इंदौर शहर में दो बड़ी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. जबकि आप ने एक कदम आगे होकर सोमवार को प्रेस कांन्फ्रेस कर अपना घोषणा पत्र जारी किया. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने इस दौरान बताया कि वैकल्पिक आर्थिक स्त्रोत निर्मित करने और प्रॉपर्टी लोन के अलावा अन्य सभी वो लोन जो जनता पर दबाव बना रहे हैं उन्हें समाप्त किया जाएगा. वहीं आप पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर भी काम करने की बात कही गई है. घोषणा पत्र में लगभग 26 बिंदुओं पर काम करने बात की गई है. जिसमें मुख्य तौर पर शहर में ट्रैफिक को सुधारने को प्रमुख बिंदु में रखा गया है.