Jabalpur News: मध्य प्रदेश से अयोध्या जाने वाली ‘आस्था स्पेशल ट्रेन’ का शेड्यूल आगे बढ़ गया है. रेल प्रशासन ने जबलपुर मंडल से चार आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी किया था लेकिन अचानक इन चारों आस्था स्पेशल ट्रेनों को होल्ड कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि अब पूर्व निर्धारित शेड्यूल (30 जनवरी) की बजाय एक हफ्ते बाद पहली आस्था स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश से रवाना हो सकती है. रेल सूत्रों का कहना है की रेट उपलब्ध न होने कारण आस्था स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल आगे बढ़ाया जा रहा है.


यहां बताते चलें कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद अब देश भर से श्रद्धालुओं का पहुँचना प्रारंभ हो गया है. जबलपुर सहित पूरे महाकौशल क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में भक्तों के अयोध्या जाने की संभावना को देखते हुए रेल प्रशासन ने आईआरसीटीसी (IRCTC) के माध्यम से जबलपुर मंडल से चार आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी किया था. अब अचानक इन चारों आस्था स्पेशल ट्रेनों को होल्ड कर दिया गया है. इस बीच पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर व भोपाल मंडल को छोड़कर रेलवे बोर्ड ने कोटा मंडल से एक आस्था स्पेशल को हरी झंडी दे दी है. यहाँ से एक फरवरी को पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. वहीं, जबलपुर से अयोध्या जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की नई तिथि का इंतजार किया जा रहा है.


दरअसल, पिछले दिनों रेलवे बोर्ड द्वारा जबलपुर से अयोध्या के लिए चार आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी किया था, जिसके तहत पहली ट्रेन 30 जनवरी को जबलपुर से रवाना किया जाना था. इसके अलावा दूसरी ट्रेन 13 फरवरी, तीसरी ट्रेन 16 फरवरी और चौथी ट्रेन 27 फरवरी को अयोध्या के लिए रवाना होगी. यह सभी ट्रेनें भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुक किए जाने की खबर थी. इस ट्रेन में सफर के लिए रेलवे के बुकिंग काउंटर से टिकट का प्रावधान नहीं होगा, बल्कि बीजेपी की ओर से आईआरसीटीसी से पहले से ही पूरी ट्रेन बुक कर ली जाएगी और सूचीबद्ध लोगों से आने और जाने का टिकट का पैसा एक साथ लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में कलेक्टर का नवाचार, नितिन गडकरी के कार्यक्रम के लिए घर-घर न्योता