Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) के भिंड (Bhind) जिले में किए जा रहे अवैध रेत खनन (Illegal Sand Mining) को लेकर एबीपी न्यूज (ABP News) की खबर का असर हुआ है. यहां सिंध नदी के पास से अवैध रेत को ढोने के लिए सैकड़ों ट्रक (Trucks) फंस गए थे. खबर दिखाए जाने के बाद आनन-फानन में भिंड जिला प्रशासन (Bhind District Administration) मौके पर पहुंचा और कुछ ट्रकों पर कार्रवाई दिखाकर अपना बचाव करने में जुट गया. प्रशासन के मुताबिक, 76 ट्रक सीज किए गए हैं. वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक  (Congress Ex MLA) ने  इस पर सीएम शिवराज सिंह चैहान (Shivraj Singh Chouhan) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम ने कहा था कि ऐसे मामलों की जिम्मेदारी जिले के कलेक्टर (District Colletor) और एसपी (SP) की होगी और उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) भी मामले में जांच की बात कह रही है.


एनजीटी ने 30 जून से नदियों में खनन पर रोक लगा दी थी, इसके बावजूद भिंड के लहार क्षेत्र की पर्रायच रेत खदान पर सिंध नदी में रेत माफियाओं द्वारा अवैध खनन देखा गया. यहां सैकड़ों ट्रक अचानक नदी में आए तेज बहाव के चलते फंस गए. इससे प्रशासन के झूठ की पोल खुल गई. अब मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों को जबाब देते नहीं बन रहा है. भिंड के लहार क्षेत्र में रेत के अवैध खनन को लेकर कलेक्टर सतीश कुमार एस से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बाद में बात करेंगे और मामले पर चुप्पी साध ली. वहीं, भिंड के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनके अधीनस्थ अधिकारी जवाब देंगे.


अवैध रेत खनन पर अधिकारियों ने क्या कहा


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने कहा कि उन्हें पिछली रात सूचना मिली थी की पर्रायच पर सिंध नदी में कुछ ट्रक अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने के लिए खड़े देखे गए हैं. इस पर माइनिंग की टीम मौके पर पहुंची और 14 ट्रक जब्त कर उनकी सुपुर्दगी भी सौंप दी गई, लेकिन तेज बारिश की वजह से रात के अंधेरे में आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी. गुरुवार सुबह दोबारा टीम मौके पर पहुंची और 76 ट्रक पकड़े, हालांकि, एसडीएम के मुताबिक सभी ट्रक खाली थे और वहां रेत नहीं थी. वहीं, लहार एसडीओपी अवनीश बंसल ने कहा कि उनके पास बुधवार की आधी रात सूचना आई थी की कुछ ट्रक पानी के तेज बहाव में कीचड़ में फंस गए थे. जिस पर एक टीम मौके पर भेजी थी, जहां कुछ ट्रक फंसे हुए मिले. सुबह एसडीएम और माइनिंग टीम भी मौके पर गई और इसके बाद कुछ ट्रक पकड़े गए हैं, जिन पर लहार एसडीएम और खनिज विभाग कार्रवाई कर रहा है.


यह भी पढ़ें- MP Politics: 2023 विधानसभा चुनाव में मतदाता का ट्रेंड नहीं बदला तो बदल जाएंगे चुनावी नतीजे, उज्जैन डिवीजन में किसके पास कितनी सीटें?


बीजेपी नेता ने कहा सीएम से होगी चर्चा


बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य और सिंधिया के करीबी रमेश दुबे ने कहा कि भिंड जिले में जिस तरह रेत के अवैध उत्खनन की तस्वीर सामने आई हैं, यह घोर आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा करेंगे और मामले की जांच कराएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है चुनाव के समय जब प्रशासनिक अमला चुनाव प्रक्रिया में था, उस दौरान माफिया इस बात का फायदा उठाकर अवैध खनन कर रहे हों. 


वहीं भिंड के अटेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने कहा कि अगर इस अवैध खनन के खेल में मुख्यमंत्री या बीजेपी की संलिप्तता नहीं है तो भिंड की जनता जानना चाहती है कि अपने आदेश के अनुसार सीएम शिवराज भिंड कलेक्टर और एसपी पर कब और क्या कार्रवाई करेंगे. पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने कहा, ''बीजेपी तो क्लीनचिट देगी ही, नहीं तो उनकी दुकान बंद हो रही है, पैसा तो बीजेपी ही कमा रही है, अधिकारियों को तो सिर्फ 10-20 प्रतिशत ही कमीशन मिलता है, अब एक दो चोर घुस सकते हैं लेकिन इतनी बड़ी तादात में ट्रक वहां क्या कर रहे थे?''


नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी सवालों के घेरे में हैं क्योंकि अवैध खनन वाली रेत खदान उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में आती है, वह तीन साल पहले अवैध खनन को लेकर  कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ सिंध नदी बचाओ पदयात्रा कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रीवा से रानी कमलापति और उड़ना के बीच चलने वाली दो ट्रेनों के फेरे बढ़ाए