Ujjain Mahakal News: महाकालेश्वर मंदिर के आसपास सक्रिय किन्नरों के दुर्व्यवहार पर लगाम कसने के निर्देश जारी हो गए हैं. आने वाले समय में जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस विभाग भी इन किन्नरों पर लगाम कसेगा. इसके अलावा और भी कई निर्देश जारी किए गए जिस पर आने वाले समय में अमल होगा. 


कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक में एसडीएम संजीव साहू को निर्देश दिये कि विगत दिनों श्री महाकालेश्वर मन्दिर के आसपास किन्नरों द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों के साथ किये गये दुर्व्यवहार के दृष्टिगत महाकालेश्वर मन्दिर के आसपास के क्षेत्र से किन्नरों को पूर्ण रूप से हटाने की कार्रवाई की जाए. उन्होंने एसडीएम को निरन्तर इस पर नजर रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर किन्नरों को वैकल्पिक रोजगार के लिये देवास भेजने के लिये कहा है.


कलेक्टर ने की महत्वपूर्ण बैठक
कलेक्टर ने बैठक में पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि सभी जिला अधिकारी अपने कर्मचारियों से सम्बन्धित जानकारी मंगलवार तक फ्रीज करवायें. जो भी विभाग प्रमुख जानकारी उपलब्ध नहीं करायेगा, उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.


सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि चुनाव कार्य में कोई बाधा न आये, सभी अपने स्तर पर समस्याओं का निदान करें. कलेक्टर ने पंचायत निर्वाचन के लिये ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गये मतदान केन्द्र और निकाय चुनाव के लिये नगरीय क्षेत्र में बनाये गये मतदान केन्द्रों का दौरा करने के निर्देश सभी एसडीएम को देते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों में बारिश के हिसाब से तैयारी की जाये. उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं. 


यह भी पढ़ें:


MP Panchayat Election 2022: सिंगरौली के इस गांव में निर्विरोध चुने गए सरपंच, नामांकन के आखिरी दिन भी किसी विरोधी ने नहीं भरा पर्चा


MP News: इस जिले के सरकारी दफ्तरों में नहीं मिलेगा प्लास्टिक बॉटल में पानी, जानें- क्यों हुआ ये फैसला