Three Drowned In The Affair Of Taking Selfie At Bhedaghat: न्यू भेड़ाघाट के खतरनाक पॉइंट पर सेल्फी लेना एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ. सेल्फी लेने के चक्कर में एक शिक्षक और दो छात्र नर्मदा नदी में डूब गए. दोनों में से एक छात्रा का शव मिल गया है, लेकिन शिक्षक और एक अन्य स्टूडेंट अभी भी लापता हैं. एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से जबलपुर के एक कॉलेज में एडमिशन लेने आए स्टूडेंट्स का जत्था दोपहर में न्यू भेड़ाघाट घूमने गया था. इस दौरान सेल्फी लेते वक्त एक छात्रा का पैर फिसल गया और वह बहने लगी. यह देखकर शिक्षक और साथी छात्रों ने उसे बचाने की कोशिश की. वे छात्रा को बचा तो नहीं पाए बल्कि इसके बजाय खुद ही पानी में डूब गए.


रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एक छात्रा का शव बरामद, दो लापता


तीन लोगों के एक साथ बहने की खबर से न्यू भेड़ाघाट इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें छात्रा की लाश बरामद हो गई. मृतका की शिनाख्त 17 वर्षीय खुशबू सिंह खांगर के रूप में हुई है जबकि शिक्षक राकेश आर्य और एक अन्य छात्र श्रीराम साहू का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. फिलहाल पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि हादसा किन हालातों में और कैसे हुआ लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से छात्रा बह गई थी और उसे बचाने के चक्कर में दो अन्य लोग भी पानी की तेज धार में उतर गए थे. संतुलन बिगड़ने से वह भी पानी में डूब गए.


यह भी पढ़ें:


MP News: चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए बनाया बीमारी का बहाना, मेडिकल जांच में मिले फिट, अब होगी कार्रवाई


MP News: मध्य प्रदेश में 'सूख रहे' पेट्रोल पंप, डीजल की कमी किसानों के लिए बनी बड़ा सिरदर्द, जानें पूरा मामला