Singrauli News: सिंगरौली में लगातार हो रहे सड़क हादसों पर सवाल उठ रहे हैं. इन हादसों में किसी के घर का इकलौता चिराग बुझा तो परिवार में अंधेरा छा गया, इकलौता कमाने वाला गया तो परिवार सालों पीछे चला गया. हर रोज किसी न किसी घर में हंसते खेलते परिवार की खुशियां चंद मिनट में काफूर हो जा रही हैं. इसके लिए सड़कों पर बेतरतीब दौड़ रहे वाहन और यातायात नियमों की अनदेखी प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं.


वहीं अनफिट वाहन भी सड़क हादसे की वजह बन रहे हैं. निजी वाहन की बात दूर सरकारी अनफिट गाड़ियां भी सड़कों पर दौड़ाई जा रही है. ट्रैक्टर, ट्रक यहां तक रोडवेज और सिटी  की बसों में न रिफलेक्टर है और न ही साइड मिरर और बैक लाइट. इंडिकेटर तो ढूंढने पर शायद ही किसी वाहन में मिल जाए.


बिना जांच के जारी हो जाता वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र
जर्जर और बीमार हो चुके वाहनों को भी जिला परिवहन विभाग में दफ्तर से ही बिना वाहनों की जांच किए फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है. इसी तरह से व्यवसायिक वाहनों की चालक की भी जांच नहीं की जाती है. ट्रैक्टर का कृषि कार्य के लिए पंजीयन कराया जाता है, जबकि धड़ल्ले से इसका कामर्शियल प्रयोग होता है. हजारों अवैध तरीके से ट्रैक्टर दबंगई के बल पर दौड़ाए जाते हैं. यातायात पुलिस और परिवहन विभाग किसी का भी ध्यान इसपर नहीं है.


जिले में मनमानी का आलम यह है कि  कोल परिवहन के लिए जिला प्रशासन ने अलग से रोडमैप तैयार किया है, उसके लिए अलग से रुट तैयार किया गया है लेकिन यातायात पुलिस की लापरवाही की वजह से शहर के बीचों बीच कोयला परिवहन की गाड़ियां फर्राटे भरते हुए गुजरती है. 


तेज रफ्तार से शहर में दौड़ रहे है कोल परिवहन के वाहन 
कोल परिवहन कर रहे हाइवा वाहन तेज रफ्तार से सड़कों पर दौड़ते है जिस वजह से दुर्घटना घटित हो जाती है. जिले में सबसे ज्यादा मौत कोल परिवहन कर रहे वाहनों से हुआ है. सिंगरौली वासियों को विस्थापन प्रदूषण के साथ कभी न भूलने वाला दर्द मिल रहा है. एनजीटी के नियमों को दरकिनार कर कोल का परिवहन किया जा रहा है. रफ्तार पर काबू नही होने और ओवरलोड के चलते कोल वाहन राहगीरों और बाइक सवारों को रौंद रहे है और प्रशासन तमाशा देख रही है.


सड़क दुर्घटना में हुई मौत की हकीकत


वर्ष- मौत


2019-  75


2020-  68


2021-  81


2022(मई)-  60


अक्सर यहां होती हैं दुर्घटनाएं


जयंत-मोरवा मार्ग मोरवा-गोरबी मार्ग गोरबी-बरगवां मार्ग


बरगवां-परसौना मार्ग


परसौना-रजमिलान मार्ग


रजमिलान-बंधौरा मार्ग


माड़ा-रजमिलान मार्ग


मकरोहर-माड़ा मार्ग


बंधौरा-सरई मार्ग


देवसर-बरगवां मार्ग


यह भी पढ़ें:  


Ujjain News: शिव भक्तों का करना पड़ेगा इंतजार, अब देरी से खुलेगा का महाकाल का नया द्वार, पीएम मोदी का दौरा भी टला


MP News: कोयला के लिए खतरे में सिंगरौली के जंगलों का अस्तित्व, कंपनियों ने खुदाई के लिए डाला डेरा