(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Crime News: घर तोड़कर मजार बनाने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बताया पुरानी दुश्मनी का मामला
MP News: बाणगंगा थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि इस मामले का एक आरोपी शाहरुख खान इस समय जेल में बंद है. उन्होंने बताया कि इस मामले के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हिंदू परिवार धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. इस परिवार ने इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित परिवार को शिकायत वापस न लेने पर घर तोड़कर कब्र बनाने की धमकी दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने इसे आपसी विवाद का मामला बताया है. पुलिस ने इस मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इंदौर के किस इलाके का है मामला
इंदौर के बाणगंगा के कुमेड़ी निवासी मुकेश जायसवाल और आरती जायसवाल ने चार नवंबर को अपने पड़ोसी जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.इस पर जावेद ने शाहरुख और अजीज के साथ मिलकर उनके बेटे द्वारा दर्ज शिकायत वापस नहीं लेने पर उनका घर तोड़कर वहां कब्र बनाने की धमकी दी.इसके बाद पीड़ित परिवार ने फिर पुलिस में शिकायत की.
कुमेड़ी निवासी आरती और मुकेश जायसवाल ने 4 नवंबर को अपने पड़ोसी जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जावेद ने शाहरुख और अजीज के साथ उनके बेटे द्वारा दर्ज शिकायत वापस नहीं लेने पर उनके घर को तोड़कर कब्र बनाने की धमकी दी: राजेंद्र सोनी, SHO बाणगंगा, मध्य प्रदेश (30.11) pic.twitter.com/qjtdirhKeT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
पुलिस ने क्या जानकारी दी है
बाणगंगा थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि इस मामले का एक आरोपी शाहरुख खान इस समय जेल में बंद है, उन्होंने बताया कि कुम्हेड़ी कांकड़ निवासी आरती पत्नी मुकेश जायसवाल की शिकायत पर शाहरुख खान, जावेद और अजीज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि शाहरुख एक पेशेवर अपराधी है. उस पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं.वह उज्जैन के नजरपुर इलाके का रहने वाला है.
राजेंद्र सोनी ने बताया कि इस मामले के आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है,क्योंकि उन्होंने धर्म परिवर्तन की धमकी भी दी थी. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी दुश्मनी थी.इसकी वजह में दोनों में झगड़ा हुआ. इस दौरान शाहरुख ने धमकी दी. पुलिस ने बताया कि जावेद के खिलाफ यह तीसरा मामला है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें