दमोह: हत्या के आरोप में जेल में बंद एक व्यक्ति बुधवार को मध्य प्रदेश के दमोह जिले की हटा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसे बधाई दी है.एक अधिकारी ने बताया कि पिछले करीब साढ़े तीन साल से जेल में बंद इंद्रपाल पटेल कुछ दिन पहले इस जनपद पंचायत के लिए सदस्य के रूप में भी चुनाव जीत चुका है.वह बुधवार को हटा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुआ. वह पिछले साढ़े तीन साल से हत्या के एक मामले में जेल में बंद है.


क्या कहना है अधिकारियों का 


सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और निर्वाचन अधिकारी अभिषेक ठाकुर ने कहा कि पटेल को 17 सदस्यीय हटा जनपद पंचायत में 16 में से 11 वोट मिलने के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. जेल में बंद होने के कारण पटेल वोट नहीं डाल सका. यह चुनाव गैर दलीय आधार पर हुआ था.






कितने दिन से जेल में बंद है इंद्रपाल


इंद्रपाल पटेल के पिता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने बताया कि उसका बेटा इंद्रपाल साढ़े तीन वर्ष से देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में जेल में बंद है. मामला न्यायालय में विचाराधीन है.इंद्रपाल पटेल के जनपद पंचायत अध्यक्ष चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बधाई दी है. 


यह भी पढ़ें


Indian Railway News: हरिद्वार, ऋषिकेश और वैष्णौ देवी के दर्शन के लिए 8 अक्टूबर को रवाना होगी ट्रेन, इन स्टेशनों से हो सकते हैं सवार, जानें किराया और सुविधाएं


Narmadapuram News: नर्मदापुरम में उल्टी-दस्त से 3 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती, टूटे पाइप लाइन से हो रही थी पानी की सप्लाई