Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक दंपति ने कथित तौर पर ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल (Traffic Police Constable) से झगड़ा करते हुए गाली गलौज किया. मामले का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया. इसके बाद आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. 


यह मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के भमौरी तिराहे की है. गुरुवार शाम आरोपी दंपति ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल से झगड़ा किया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यातयात पूर्व क्षेत्र में तैनात हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह ठाकुर व्यवस्था को संभाल रहे थे. इसी दौरान एक्टिवा सवार दंपति कथित तौर पर ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख बीच में घुस गए. ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल ने उन्हें ऐसा करने से मना किया. इस पर दोनों उनसे उलझ गए. इस दौरान दंपति ने हेड कांस्टेबल से कथित तौर पर झगड़ा किया. युवक ने गाली गलौज की. हेड कांस्टेबल ने झड़प की सूचना के लिए मोबाइल निकाला तो युवक की पत्नि ने उसके हाथ से स्मार्टफोन छीनने की कोशिश की.


ऐसे कांस्टेबल ने कराई शिकायत दर्ज


इसी दौरान एक राहगीर ने मोबाइल में पूरा मामला कैद कर लिया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसके बाद ट्रैफिक हेड कांस्टेबल ने दंपत्ति के खिलाफ विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने देर शाम दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया.


यह भी पढ़ें- MP Weather: मध्य प्रदेश के इस इलाके में हो सकती है भारी बारिश, जानिए कहां हुई सबसे अधिक और कहां हुई सबसे कम बारिश


ये हैं आरोपी


आरोपी दंपति में युवक का नाम सोहेल कुरैशी और उसकी पत्नी का नाम अल्फिया कुरैशी है. वे साउथ तोड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस सोहेल और अल्फिया को थाने लाई तो दोनों हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाकर माफी मांगने लगे. हालांकि, पुलिस ने अल्फिया को बाद में छोड़ दिया और सोहेल को गिरफ्तार कर लिया. सोहेल पर पहले से कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन अपराध पंजीबद्ध हैं.


कांस्टेबल और टीआई ने ये कहा


मामले की शिकायत करने वाले यातयात पुलिस के हेड कांस्टेबल रंजीत बहादुर सिंह ठाकुर ने बताया कि वह मौके पर दंपति को समझा रहे थे, बावजूद इसके वे हुज्जत करने लगे. 


यह भी पढ़ें- MP News: एससी-एसटी अत्याचार के मामलों में खर्च करने में आगे है मध्य प्रदेश की सरकार, जानिए पिछले साल कितनी रकम हुई खर्च