(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sidhi News: सीधी मामले में सीएम शिवराज का एक्शन, जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर दिया कार्रवाई का निर्देश
सीधी मामले में सीएम शिवराज ने भोपाल पुलिस मुख्यालय से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
MP News: सीधी जिले के पत्रकार और रंगकर्मियों को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने और आपत्तिजनक स्थिति में फोटो वायरल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है. सीएम ने भोपाल पुलिस मुख्यालय से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार थाना प्रभारी मनोज सोनी और सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच करने के आदेश दिए गए हैं.
पुलिस ने किया था गिरफ्तार
दरअसल मध्य प्रदेश के सीधी में विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ फेसबुक पर कमेंट करने पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा इस मामले में पत्रकार भी पुलिस के लपेटे में आ गया. गिरफ्तार किए गए सीधी के नीरज कुंदेर नाट्य समिति के संचालक थे. उन्हें अरेस्ट करने के बाद उनके समर्थकों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया.
फोटो हुआ वायरल
वहीं पुलिस ने इस प्रदर्शनकारियों की भी पिटाई कर दी. इनमें कुछ पत्रकार भी बताए जा रहे हैं. यही नहीं पुलिस ने पत्रकारों के कपड़े उतरवाए जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फोटो वायरल होने के बाद अब सीएम शिवराज ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया और कई मामले में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें
Sidhi News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सीधी के थाने में बंद आरोपियों की अर्द्ध नग्न तस्वीरें
MP News: कांग्रेस नेता अरुण यादव बोले- शराब की दुकान पर उमा भारती के साथ पत्थर फेंकने को तैयार