MP News: बाघों के प्रति रवीना टंडन का प्यार, पर्यटकों के व्यवहार पर नाराज दिखीं एक्ट्रेस, ऐसा किया ट्वीट
भोपाल वन विहार में घूमने आई अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट कर पर्यटकों के प्रति नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि भोपाल वन विहार में बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं है.
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आई अभिनेत्री रवीना टंडन वन विहार में पर्यटकों के बर्ताव से नाराज हो गई है. उन्होंने ट्विटर पर नाराजगी जाहिर करते हुए मध्य प्रदेश में पर्यटकों को बदमाश की उपाधि दे दी है. दरअसल, मामला यह है कि अभिनेत्री रवीना टंडन किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल में है. फुर्सत के पलों में अभिनेत्री रवीना टंडन वन विहार घूमने गई थी. इस दौरान यहां के पर्यटकों के व्यवहार से अभिनेत्री टंडन खासी नाराज हुई. यहां कुछ पर्यटकों द्वारा बाघ और जानवरों को पत्थर मारे जा रहे थे. इससे वे नाराज हो गई.
रवीना टंडन ने किया ट्वीट
अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट कर लिखा, 'वन विहार, भोपाल(मध्य प्रदेश) पर्यटक (बदमाश) बाघों पर पथराव करते हैं. ऐसा न करने के लिए कहने पर अच्छी हंसी आती है. हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं- पत्थर फेंकते हैं. बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं. अपमान वे अधीन हैं.'
वन विहार, भोपाल। मध्य प्रदेश। पर्यटक (बदमाश) बाघों पर पथराव करते हैं। ऐसा न करने के लिए कहने पर अच्छी हंसी आती है। हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं- पथर फेंकते हैं। बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं। अपमान वे अधीन हैं। @van_vihar pic.twitter.com/fS1fpB2wBW
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 21, 2022
वन विभाग ने दिया जवाब
वन विहार में जानवरों के साथ हो रहे बुरे बर्ताव को देखते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बाघों को पत्थर मारते बदमाश सैलानी. अभिनेत्री रवीना टंडन ने वन विभाग को सीख दी है जिस पर वन विभाग के आला अफसरों ने अपनी सफाई देते हुए लिखा कि वन्य प्राणियों को पत्थर मारने वाले ऐसे पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी. रवीना टंडन का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.