MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आई अभिनेत्री रवीना टंडन वन विहार में पर्यटकों के बर्ताव से नाराज हो गई है. उन्होंने ट्विटर पर नाराजगी जाहिर करते हुए मध्य प्रदेश में पर्यटकों को बदमाश की उपाधि दे दी है. दरअसल, मामला यह है कि अभिनेत्री रवीना टंडन किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल में है. फुर्सत के पलों में अभिनेत्री रवीना टंडन वन विहार घूमने गई थी. इस दौरान यहां के पर्यटकों के व्यवहार से अभिनेत्री टंडन खासी नाराज हुई. यहां कुछ पर्यटकों द्वारा बाघ और जानवरों को पत्थर मारे जा रहे थे. इससे वे नाराज हो गई.


रवीना टंडन ने किया ट्वीट
अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट कर लिखा, 'वन विहार, भोपाल(मध्य प्रदेश) पर्यटक (बदमाश) बाघों पर पथराव करते हैं. ऐसा न करने के लिए कहने पर अच्छी हंसी आती है. हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं- पत्थर फेंकते हैं. बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं. अपमान वे अधीन हैं.'






वन विभाग ने दिया जवाब
वन विहार में जानवरों के साथ हो रहे बुरे बर्ताव को देखते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बाघों को पत्थर मारते बदमाश सैलानी. अभिनेत्री रवीना टंडन ने वन विभाग को सीख दी है जिस पर वन विभाग के आला अफसरों ने अपनी सफाई देते हुए लिखा कि वन्य प्राणियों को पत्थर मारने वाले ऐसे पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी. रवीना टंडन का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.


Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका गांधी देंगी भाई राहुल गांधी का साथ, 23 नवंबर से चार दिनों के लिए आएंगी एमपी