MP News: खनिज माफियाओं पर नकेल कसने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर रात भर अभियान चलाया गया. इस अभियान में खनिज विभाग ने खनिज चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ. कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से खनिज का परिवहन करते हुए दो डंपरों को जप्त किया गया है.


लगातार मिल रही थी शिकायत
दरअसल उज्जैन में माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में पुलिस और जिला प्रशासन दोनों ही अलग-अलग प्रकार के माफियाओं पर लगाम कस रहे हैं. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर खनिज विभाग में रात भर अभियान चलाया. 


60 लाख बताई जा रही वाहनों की कीमत
खनिज निरीक्षक जयदीप नामदेव ने बताया कि उज्जैन शहर के आसपास कुछ स्थानों पर अवैध रूप से उत्खनन की शिकायतें मिल रही थी. इसी के मद्देनजर देवास रोड पर अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी मशीन और डंपर जप्त किया गया है. इसके बाद अवैध रूप से खनिज का परिवहन करते हुए दो डंपरों को जप्त किया गया है. खनिज विभाग द्वारा जब्त तक किए गए वाहनों की कीमत लगभग 60 लाख बताई जा रही है.


प्रदेश में सबसे ज्यादा उज्जैन में सीज हुए वाहन 
खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल ने बताया कि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर अवैध परिवहन के मामले में खनिज विभाग ने ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए साल 2021 में सबसे ज्यादा वाहनों को सीज किया गया. मध्यप्रदेश में उज्जैन अवैध खनन करने वाले वाहनों को सीज करने के मामले में इस साल पहले नंबर पर है. उज्जैन में 40 से ज्यादा वाहनों को सीज किया गया है. 


लाखों का है जुर्माना 
खनिज निरीक्षक जयदीप नामदेव ने बताया कि बिना अनुमति उत्खनन करने के मामले में वाहनों को सीज किए जाने का भी प्रावधान है, जबकि अवैध परिवहन के मामले में भी वाहन की क्षमता के अनुरूप लाखों रुपए का जुर्माना होता है. खनिज विभाग ने अभियान में पकड़े गए वाहनों पर तीन मामले दर्ज किए हैं, जिन्हें कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Sihore: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर दौरे पर किया कई विकास कार्यों का लोकार्पण, कहा- विकास का नया महायज्ञ फिर से हुआ प्रारंभ


Murder in Indore: पारिवारिक विवाद में बड़े साढू ने छोटे साढू को उतारा मौत के घाट, दराती से खूनी वार किया और संभलने का मौका तक नहीं दिया