MP News: मध्यप्रदेश में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से प्रदेश के तीन आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी गई है. इस ट्रांसफर लिस्ट में तीन जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं. हरदा, अलीराजपुर, और नीमच के कलेक्टर बदले गए हैं.
जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट
मध्य प्रदेश में कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर दी गई है. इसमें तीन जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं. हरदा, अलीराजपुर, और नीमच के कलेक्टर को बदला गया है. वहीं हिमांशु चद्र अपर कलेक्टर इदौर को शहडोल जिला पंचायत सीईओ को नियुक्त किया गया है.
हुए ये बदलाव
अलीराजपुर कलेक्टर मनोज पुष्प 2011 को रीवा कलेक्टर बनाया गया है. वहीं, 2013 बैच के आईएएस अधिकारी ऋषि गर्ग को कार्यकारी संचालक मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम से हटाकर नए कलेक्टर हरदा बने हैं. इंदौर अपर आयुक्त वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ राघवेंद्र सिंह 2013 बैच अफसर को अलीराजपुर कलेक्टर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें
MP News: जानिए- देश में यूपी के बाद सबसे ज्यादा आईएएस अफसरों की संख्या किस राज्य में है?