Jabalpur Covid News: जबलपुर (Jabalpur) में एक विदेशी नागरिक कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) मिला है. उसकी आरटीपीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उसे जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल में शिफ्ट गया किया है. यहां बता दें कि जबलपुर में पिछले 10 दिनों से ज्यादा तक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने नहीं आये थे लेकिन अब विदेशी नागरिक और अन्य स्थानीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है. मंगलवार को जहां एक संक्रमित मिलने की जानकारी प्रशासनिक रिकॉर्ड में दर्ज की गई, वहीं अगले ही दिन बुधवार को केन्या निवासी 61 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया.
विदेशी नागरिक निकला कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीजे मोहंती मीडिया को बताया कि केन्या निवासी उक्त व्यक्ति एक निजी होटल में रुका हुआ था. उसने निजी लैब से जांच कराई थी. बुधवार दोपहर में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. विभाग को संक्रमित विदेशी नागरिक के पॉजिटिव मिलने की सूचना प्राप्त हुई तो प्रोटोकॉल के तहत उसे जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया गया. हालांकि कोई लक्षण न होने के चलते संक्रमित मेडिकल न जाने की जिद पर अड़ा था.
अधिकारियों के समझाने के बाद वह मेडिकल जाने को तैयार हुआ. व्यक्ति सीधे केन्या से जबलपुर पहुंचा है या देश के किसी अन्य हिस्से से यात्रा करके आया है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. उसकी पूरी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. केन्या का पॉजिटिव मिला यह मरीज ए सिम्टोमैटिक है. इस केस के मिलने के बाद अब जबलपुर में कोरोना के दो एक्टिव केस हो गए हैं. आपको बता दें कि कोरोना के यह मामले सामने आने के बाद जबलपुर में फिर से संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है.
यह भी पढ़ें: