Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां 25 साल का युवक छत से गिर गया. नीचे रखा सरिया उसकी गर्दन में घुस गया. इस यह घटना रायसेन जिले के बाड़ी बरेली की है. यहां का निवासी रंजीत छत पर काम करने के लिए गया था तभी वह अचानक छत से नीचे गिर गया जिससे नीचे रखा 4 फीट का सरिया उसकी गर्दन में घुस गया. यह देख उसके परिजन परेशान हो गए. वो उसे एक अस्पताल में ले गए. वहां डॉक्टरों ने 2 घंटे की सर्जरी के बाद उसके गले में फंसा सरिया निकाला. अब वह पूरी तरह से खतरे से बाहर है. 


दो घंटे तक चला ऑपरेशन
इस घायल युवक को भोपाल-होशंगाबाद रोड पर स्थित निरामय अस्पताल ले जाया गया था. वहां 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने सरिया को बाहर निकाला. इससे युवक की जान बच गई. सरिया उसकी गर्दन में घुस गया था और जबड़े को चीरता हुआ मुंह से बाहर निकल गया था. डॉक्टरों का कहना है कि मरीज भाग्यशाली रहा कि सरिया आहार नली या श्वास नली में नहीं घुसा, नहीं तो उसकी जिंदगी को खतरा हो सकता था. डॉक्टरों का यह भी कहना है कि यदि परिजन घायल व्‍यक्‍ति को लाने में थोड़ी भी देरी करते, तो भी उसकी स्‍थिति बिगड़ सकती थी. 


Jabalpur Crime News: कोचिंग की फीस और मकान का किराया देने के लिए दो दोस्त बने लुटेरे, इस तरह पुलिस ने पकड़ा


डॉक्टर ने क्या बताया
निरामय अस्पताल के डॉक्टर अखिलेश मोहन लहरी ने बताया कि रंजीत को रविवार रात को अस्पताल लाया गया था. उसकी हालत को देखते हुए रात में ही इमरजेंसी में आपरेशन किया गया. उन्होंने बताया कि मरीज करीब आठ फीट ऊंचाई से गिरा था. इस कारण सरिया इतना ज्यादा घुस गया था. अगर उसके घर वाले सरिया निकालने की कोशिश करते तो खून का रिसाव होने से उसकी जान भी जा सकती थी. सर्जरी के दौरान सरिया को बहुत ही सावधानी से निकाला गया ताकि और कोई नुकसान न हो. मरीज अब पूरी तरह से खतरे से बाहर है.


MP सरकार ने जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना, जानिए किसे मिलेगा लाभ