Madhya Pradesh News: नर्मदापुरम में बन रहे जोशीमठ जैसे संकेत को देखते हुए एबीपी न्यूज ने यहां पड़ताल की थी. पड़ताल के दौरान पाया गया था कि नर्मदा किनारे मिट्टी धंस रही है, जिससे पास के मकानों में दरारें आ रही हैं. इस पड़ताल के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ है और अब दिल्ली आईआईटी और सागर यूनिवर्सिटी से भू-गर्भशास्त्र के जानकारों से सर्वे कराने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार नर्मदा किनारे की पिचिंग जर्जर हो गई है. लगातार किनारों पर हो रहे भूमि कटाव खतरे का संकेत दे रहे हैं.


इस स्थिति को भांपते हुए जल संसाधन विभाग ने नर्मदा के शहरी क्षेत्रों में स्थित किनारों का सैटेलाइट से सर्वे कराने की योजना बनाई है. सैटेलाइट से मिली जानकारी के अनुसार बचाव के काम किए जाएंगे. इसके अलावा भू-गर्भशास्त्र के जानकारों से जल संसाधन विभाग ने चर्चा की है. इसके द्वारा नर्मदा के शहरी क्षेत्र में हो रहे कटाव का अध्ययन किया जाएगा. जानकारी मिट्टी में हो रहे बदलाव की जानकारी भी अपनी रिपोर्ट में विभाग को देंगे. इधर नर्मदापुरम के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के अनुसार पिंचिंग निर्माण के लिए सैटेलाइट सर्वे करवाएंगे. भू-शास्त्र के जानकारों से भी मदद ली जाएगी. इसकी रिपोर्ट आने पर भूमि झरण रोकने का स्थाई हल निकालेंगे. 


दो-दो फीट धंस गए घाट
बता दें कि नर्मदा नदी में आने वाली बाढ़ के थपेड़ों से नर्मदा के घाट दो-दो फीट धंस गए हैं, तो वहीं नर्मदा किनारे बसे घरों में भी हल्की-हल्की दरारें देखी जा रही है. बीते शनिवार को एबीपी न्यूज की टीम ने यहां पहुंचकर मकानों में आई दरारों का जायजा लिया था. नर्मदापुरम में स्थित नर्मदा नदी घाट, विवेकानंद घाट, मंगलवारा घाट और नागेश्वर मंदिर सहित अन्य घाटों में नर्मदा में आने वाली बाढ़ की वजह से दरारें पड़ने लगी है. जगह-जगह पिंचिंग और मिट्टी धंस रही है. विवेकानंद घाट के पास बनी नर्मदा कॉलोनी में भी कई मकानों में दरार देखी जा रही है.


हर साल झुक रहे मकान
विवेकानंद घाट के दूसरे छोर पर स्थिति यह है कि यहां हर साल मकान थोड़े-थोड़े झुक रहे हैं. घरों में फर्श धंसते जा रहे हैं. यहां के रहवासियों की मानें तो वे हर साल बारिश के पानी से बचाव के लिए लाखों रुपये खर्च कर इंतजाम करते हैं. इसके बावजूद उनके यह इंतजाम बेअसर ही साबित हो रहे हैं.



यह भी पढ़ें: MP Assembly Elections 2023: बिखर गया विपक्ष! कांग्रेस से अलग राह पर सपा, बीजेपी के खिलाफ इन सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी