MP News: रतलाम (Ratlam) शहर में चुनाव के बाद जनता का आभार व्यक्त करने के लिए जुलूस (Procession) निकाला गया था. जिसमें प्रत्याशी डीजे की धुन पर थिरकते हुए और नोटों की बारिश करते हुए नजर आया. आपने चुनाव में जीतने वालों के जुलूस तो बहुत देखे होंगे लेकिन रतलाम में चुनाव परिणाम आने के बाद एक ऐसा जुलूस निकाला गया, जिससे वो चर्चा का विषय बन गया है. क्योंकि यह जुलूस जीते हुए प्रत्याशी द्वारा नहीं निकाला गया था बल्कि हारे हुए प्रत्याशी ने चुनाव के हारने की खुशी में जुलूस निकाला था. इसमे शामिल वह डीजे, ढोल, बाजे-गाजे की धुन पर खुशी में झूमते हुए दिखाई दे रहे थे. इसके साथ ही उनके समर्थक अपने नेता पर से नोट की बारिश करते हुए भी नजर आए.
जुलूस निकालने वाले प्रत्याशी को किसने हराया
यह जुलूस निकाला रतलाम शहर के वार्ड नंबर 47 के हारे हुए बीजेपी उम्मीदवार शहीद हुसैन ने. शाहिद को निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नासिर कुरैशी ने 287 वोटों से हराया है. इस हार से भी शाहिद का हौसला कम नहीं हुआ. शाहिद हुसैन ने विजय जुलूस न निकालते हुए अपनी हार की खुशी में ही जुलूस निकाला और वोट देने वाले मतदाताओं का आभार जताया.
शाहिद हुसैन ने बताया की हमें 1600 से ज्यादा वोट मिले हैं. मेरे साथियों ने बोला की हमे लोगों का आभार व्यक्त करना चाहिए. इसलिए हमने डीजे साउंड के साथ घर-घर जाकर जुलूस के रूप में लोगों का आभार व्यक्त किया. मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए. रतलाम के 49 वार्डों में से बीजेपी ने 30 वार्डों में जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस के हिस्से में 15 और निर्दलियों ने चार सीटें जीती थीं.
Jabalpur News: जबलपुर में दिल दहलाने वाली घटना, नशेड़ी बेटे ने पिता को जिंदा जलाया
Jabalpur News: जबलपुर में दिल दहलाने वाली घटना, नशेड़ी बेटे ने पिता को जिंदा जलाया