MP News: इंदौर में पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा. कहा- चुनाव परिणाण आने के बाद सब खाएंगे मिठाई
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंदौर में कहा कि पांच राज्यों के चुनावी परिणाम आने के बाद सब मिठाई खाएंगे.
JP Nadda in Indore: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर आए थे वही प्रवास के दौरान पहले इंदौर से उज्जैन गए जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किए उसके बाद देवास में एक महिला दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित बड़े आयोजन में शिरकत की वहां से सीधे वह शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर इन्दौर पहुंचकर प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के निवास पर पहुंचकर उनकी दिवंगत हुई माताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए फिर सीधे जावरा कम्पाउंड स्थित इंदौर के भाजपा कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात की.
कोर मेंबर्स की ली बैठक
इसके बाद मध्य प्रदेश के कोर मेंबर्स की बैठक भी ली जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बीडी शर्मा एवं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए. इस बैठक से पहले मध्य प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बूथ लेवल पर मध्यप्रदेश में काफी अच्छा कार्य हो रहा है. उन्होंने बूथ स्तर पर हो रहे कार्यों की प्रशंसा करने के साथ-साथ कहां की आगामी नगरी निकाय एवं फिर विधानसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता जुट जाएं मध्य प्रदेश से जो नेता पांच राज्यों में चुनाव के दौरान प्रचार करने पहुंचे थे. उन्हें भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बधाई दी और कहा कि 10 मार्च को सभी जश्न की तैयारी करें सभी राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है.
बता दें कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व इन्दौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे.वहीं बैठक के बाद जेपी नड्डा के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यालय से लेकर इन्दौर एयरपोर्ट तक के बिजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मंच लगाकर स्वागत भी किया गया.
यह भी पढ़ें:
MP News: रेलवे स्टेशनों के नाम किराए पर देगा रेलवे, नई नीति से राजस्व बढ़ाने की है कवायद
MP News: शिवराज सरकार का आज पेश होगा बजट, वित्तमंत्री देवड़ा खोलेंगे प्रदेश के विकास का पिटारा