Agnipath Protest in MP: इंदौर में 'अग्निपथ' के विरोध में युवाओं ने लगाया जाम, सरकार पर लगाया यह आरोप
Indore News: प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि वे सेना में 17 साल की नौकरी के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार केवल चार साल की भर्ती लेकर आई है. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा.
Madhya Pradesh News: नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) की 'अग्निपथ' योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में बिहार (Bihar) से लेकर राजस्थान (Rajasthan) तक प्रदर्शन हो रहा है. अग्निपथ के विरोध की आग मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) तक भी पहुंच गई है. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में ग्वालियर के अलावा इंदौर में भी सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर आए. पुलिस (Police) ने किसी तरह से विरोध-प्रदर्शन (Protest) पर काबू पाया.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार पर क्या आरोप लगाए
सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने गुरुवार को अग्निपथ योजना के विरोध में इंदौर के मरी माता चौराहे पर प्रदर्शन कर पुलिस को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारी छात्रों ने योजना के तहत केवल 4 साल के लिए सेना में भर्ती पर आपत्ति जताई. छात्रों ने कहा, ''हम पिछले कई वर्षों से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं और पूरे 17 साल की नौकरी के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार युवाओं के साथ कुठाराघात कर रही है और यह योजना लेकर आई है. इसी बात का हम विरोध कर रहे हैं.''
पुलिस का क्या कहना है
एडीशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया ने कहा, "विभिन्न मांगों को लेकर करीब 150 से 200 छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें समझाया गया. छात्रों द्वारा उनकी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है. छात्रों की बात आगे तक पहुंचा दी जाएगी.''
46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जानी है
बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जानी है. चार साल के सेवाकाल के बाद 75 फीसदी जवानों की सेवाएं समाप्त हो जाएंगी. साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवा इस भर्ती योजना में भाग ले सकेंगे. इसके लिए 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया 90 दिन के भीतर शुरू हो जाएगी.