भोपाल: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) में सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकी हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री और कमलनाथ (Kamalnath) अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वहीं पहली बार मध्य प्रदेश का चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi )भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वो मंगलवार को भोपाल में थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज और कांग्रेस नेता कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. 


भोपाल में असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा


ओवैसी ने भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार किया. इस दौरान जब वो एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो उनके समर्थकों ने कुर्सी पर चढ़कर जोरदार नारेबाजी से उनका स्वागत किया. जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ''ना कमलनाथ से डरो ना मामा से, क्योंकि मामा तो आजकल बुलडोजर हो गए हैं, वह भूल गए हैं वह दिन जब ईद के दिन टोपी पहन के आते थे. क्योंकि मामा को डर लगा रहता है कि होम मिनिस्टर मेरी कुर्सी पर नजर लगा कर बैठा है.''


एआईएमआईएम ने गरमाई एमपी की राजनीति


मध्य प्रदेश में एआईएमआईएम की एंट्री से राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ओवैसी को बीजेपी की टीम बता रही है. वहीं बीजेपी ओवैसी को कांग्रेस की बी टीम बताती है. कांग्रेस मीडिया विभाग से वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने कहा कि शरीर ओवैसी का है, लेकिन उनकी आत्मा नड्डा हैं. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम दंगे को दंगे की दृष्टि से देखते हैं और आतंकवाद को आतंकवाद की दृष्टि से देखते हैं. लेकिन इन सब घटनाक्रमों में वे धर्म देखते हैं. मुसलमानों को जबरदस्ती दंगाई बनाने का प्रयास करते हैं जो कि गलत है.


यह भी पढ़ें


MP Politics : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उदयपुर की घटना को बताया दरिंदगी की पराकाष्ठा, कांग्रेस और अशोक गहलोत पर लगाए ये आरोप


MP News: मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा हुए कोरोना संक्रमित, स्थगित किया चुनावी दौरा , लोगों से की यह अपील