(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: आकाश विजयवर्गीय बोले रेपिस्ट के साथ मां-बाप को भी हो सजा, कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया
Madhya Pradesh: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय के बयान को कांग्रेस ने बचकाना करार दिया है.
Madhya Pradesh News: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) का एक बयान सुर्खियों में बना हुआ है. इसमें विधायक द्वारा कहा गया कि हत्या और रेप करने वालों के माता-पिता को भी सजा मिलनी चाहिए. कांग्रेस ने विधायक के इस बयान को बचकाना करारा दिया. विधायक ने कहा कि अगर माता-पिता बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं, माता-पिता का बहुत ज्यादा योगदान होता है बच्चों को अच्छा बनाने में, माता-पिता ने अपने जीवन को पकाया है तब जाकर बच्चे आगे बढ़ पाते हैं.
इसी प्रकार जो बच्चे गलत दिशा में रहते हैं मेरी तो सोच यही रहती है कि अगर भविष्य में कभी अवसर मिला तो एक लॉ ही बना दूंगा. अगर कोई बच्चा रेप करता है तो मेरा यह सोचना है कि उसे तो सजा मिलनी ही चाहिए लेकिन एक 2 साल की सजा उसके माता-पिता को भी मिलनी चाहिए. क्योंकि जिस प्रकार बच्चे को अच्छा बनाने में माता-पिता का योगदान रहता है और वह ध्यान नहीं देते हैं, तभी वह इस गलत दिशा में जाते हैं.
उन्होंने कहा कि सिर्फ बच्चे पैदा करके छोड़ दें यह अच्छी बात नहीं. अगर आपने उसे जन्म दिया है, एक जिम्मेदार व्यक्ति बने, वह दिन दुनिया में आगे बढ़ सके जिसके लिए वह इतना मजबूत बने, संस्कारी बने चरित्रवान बने यह माता-पिता की जिम्मेदारी है. विधायक ने कहा कि कई बार सपनों को साकार करने के चक्कर में ध्यान देना हम छोड़ देते हैं वही से यह गड़बड़ चालू होती है.
कांग्रेस ने बयान को बताया हास्यास्पद
विधायक द्वारा दिए गए बयान के वायरल होते ही कांग्रेस के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला द्वारा अपना वीडियो जारी किया. उन्होंने विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा दिये बयान को बचकाना बयान करार दिया. साथ ही कहा कि यदि उन्हें मौका मिला तो वह इस प्रकार का कानून बनाएंगे. माता पिता से ही अपराध के संस्कार मिलते हैं, विधायक आकाश विजयवर्गीय स्वयं एक नगर निगम के इंजीनियर को बल्ला मारने के जुर्म में जेल की हवा खा चुके हैं. निश्चित रूप से उनके इस अपराधिक कृत्य के जिम्मेदार उनके माता-पिता नहीं थे तो अन्य अपराधियों के माता पिता कैसे दोषी हुए? आकाश विजयवर्गीय का भविष्य उनके पिता ने उन्हें विधायक बना कर सुधार दिया. इस तरह के बचकाने और हास्यास्पद बयान से उन्हें बचना चाहिए ताकि पद की गरिमा बनी रहे.
बता दें कि सकल पांच फूल माली समाज द्वारा रविवार को इंदौर में समाज के प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें 80 से अधिक प्रतिभाशाली बच्चों को विधायक द्वारा पुरस्कार बांटे गए थे. जहां पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बयान दिया गया. विधायक आकाश विजयवर्गीय बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के पुत्र हैं जो पहले भी एक बार निगमकर्मी की अपने बेट से पिटाई करके सुर्खियों में आ चुके है. वहीं एक बार फिर इस तरह के विवादित बयान से वो सुर्खियों में है.
MP News: फिल्मों और सीरियल में दिखेगी जबलपुर की खूबसूरती, फिल्म सिटी के लिए 500 हेक्टेयर भूमि आवंटित