MP News: यदि आप मध्यप्रदेश के शेर देखने या जंगल घूमने का शौक रखते है तो जल्दी-जल्दी प्लान कर लें. क्योंकि मानसून के आगमन के साथ एक जुलाई से मध्यप्रदेश के सभी नेशनल पार्क में तीन महीने के लिए ताला लग जाएगा और टाइगर सफारी बन्द कर दी जाएगी. वन विभाग के नियमानुसार 30 जून से मध्य प्रदेश के सभी नेशनल पार्क बंद हो जाएंगे और फिर एक अक्टूबर को खुलेंगे. नेशनल पार्क और लक्जरी होटल का कम कीमत पर मजा लेने के लिए पर्यटक 30 जून के बाद भी यहां आ सकते हैं.


टाइगर स्टेट का खिताब मिला


इस दौरान भले ही टाइगर सफारी न देखने को मिले, लेकिन बफर जोन का जंगल घूमा जा सकता है. पर्यटक मानसून के मौसम में टाइगर रिजर्व के आसपास की जगह पर जाकर मौसम का भरपूर मजा ले सकते हैं. मध्यप्रदेश में 12 नेशनल पार्क है, जिनमें से अधिकांश में बाघ देखने मिलते हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूई के 2018 के आंकड़े के मुताबिक सर्वाधिक 526 बाघों के साथ मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का खिताब मिला था. यहां देश-विदेश से पर्यटक बाघ देखने आते है. अब तक मध्यप्रदेश के 6 राष्ट्रीय उद्यानों को बाघ परियोजना के तहत टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है.


ये सभी 6 टाइगर रिजर्व है-


• कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान, मण्डला


• पन्ना राष्ट्रीय उद्यान, पन्ना


• सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान, होशंगाबाद


• पेंच राष्ट्रीय उद्यान, सिवनी


• संजय राष्ट्रीय उद्यान, सीधी


• बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, उमरिया


ये भी पढ़ेंः


MP Weather Update: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर, इस दिन से शुरू होगा बारिश का सिलसिला


MP Urban Bodies Elections: पार्षद चुनाव से 12 दिन पहले सागर में ईसाई BJP नेता बना हिंदू, बताई ये वजह