MP News: बिजली विभाग का गजब कारनामा, बंद पड़े घर का भेज दिया 8 लाख रुपये बिल
MP Electricity News: अशोकनगर जिले के सचिन जैन नामक युवक का एक मकान दुवे कालोनी में स्थित है. उनके इस मकान का बिजली विभाग ने 8 लाख रुपये बिल दे दिया है.
Ashoknagar News: यदि आपके किसी मकान में कई दिनों से ताला लगा है या आप अपने घर में ताला लगाकर कुछ महीनों के लिए गर्मी की छुट्टियां बिताने बाहर जा रहे हैं तो ठहर जाइए क्योंकि आपके बंद पड़े घर का बिजली बिल लाखों रुपयों का हो सकता है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इस माह उपभोक्ता को दिए गए बिलों की रिपोर्ट में यह सामने आया है.
बंद मकान का आया 8 लाख रुपये का बिल
दरअसल मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के सचिन जैन नामक युवक का एक मकान दुवे कालोनी में स्थित है. मकान अभी पूरी तरह से बना नहीं है इसलिए उसमें काफी लंबे समय से ताला लगा हुआ है. इस बंद मकान का बिजली का बिल जब उपभोक्ता के मोबाइल पर पहुंचा तो बिल देख कर उसके होश उड़ गए. दरअसल विद्युत वितरण कंपनी ने उसे 8 लाख 8 हजार 545 रुपए का बिल भेज दिया. अब सवाल यह उठता है की आखिर बंद पड़े मकान के एक माह का बिल लाखों में कैसे आ सकता है.
बिल देख कर मकान मालिक सचिन और उसका पूरा परिवार सदमे में है और हर दिन विद्युत वितरण कंपनी के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं इस मामले में विभाग के अधिकारी जांच करने की बात कर रहे हैं. गौरतलब है कि अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री स्वयं मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर हैं. इसके वावजूद ऊर्जा मंत्री के प्रभार वाले जिले में ही ऊर्जा व्यवस्था चौपट पड़ी है.
वहीं इस मामले में 8 लाख रुपये से ज्यादा का बिजली बिल पाने वाले सचिन का कहना है कि वह इस मामले के निराकरण के लिए इधर-उधर घूम रहे हैं. लेकिन कोई अधिकारी या कर्मचारी मेरी बात सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा मेरा बिल पहले 100 रुपये आता था और मुझे वहीं बिल दिया जाए. वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस समस्या का निराकरण करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश की मदद से चलती है दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो, जानें- चौंकाने वाला फैक्ट
Indore News: मालेगांव बम धमाकों का इंदौर निवासी गवाह कर रहा अपनी सुरक्षा की मांग, बताया जान को खतरा