(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rewa News: गोवंश से भरी एंबुलेंस पलटी, तीन पशुओं की मौत, तस्कर हुए फरार, पशु तस्करी का बिल्कुल नया तरीका
MP News: रीवा में नए तरीके से गौवंश की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मवेशियों समेत एंबुलेंस को जब्त कर लिया है. तीन मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
Madhya Pradesh News: गो तस्करी का सिलसिला दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.पुलिस प्रशासन से बचने के लिए तस्कर नए-नए तरकीब अपना रहे हैं. वही एक आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है. रीवा (Rewa) में नए तरीके से गोवंश की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक एम्बुलेंस को पकड़ा है, जिसमें मवेशी ले जाए जा रहे थे. पुलिस ने मवेशियों और एम्बुलेंस को जब्त कर लिया है. तीन मवेशी मृत पाए गए. उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अंधेरे का फायदा उठाकर गोतस्कर फरार हो गए. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. रीवा जिले में शायद ही यह ऐसा पहला मामला है जब एम्बुलेंस में मरीज की जगह गोवंश मिले.
नए तरीके से हो रहा गौ तस्करी
गौ तस्कर पुलिस से बचने से बचने के लिए गौ तस्करी के नए नए तरीके अपना रहे है ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के जवा थाना अंतरगर्त खरपटा गाँव से सामने आया है जंहा पर गौ तस्कर एम्बुलेंस में गौवंश ले जा रहे थे. दरअसल गांव के पास देर रात गोवंश से भरी एक एंबुलेंस (AP 09 TA 1162) पलट गई. गांव वालों ने सोचा कि किसी मरीज की जान खतरे में है. इस वजह से ग्रामीणों ने तुरंत डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी. जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब एम्बुलेंस को खोला तो उन्हें एम्बुलेंस में बंद 7 गोवंश मिले. इनमें से तीन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.
एम्बुलेंस के पलटने से गौतस्करों का हुआ भंडाफोड़
घटना की जानकारी डायल 100 पुलिस ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारीयों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीओपी और थाना प्रभारी ने जेसीबी की मदद से एम्बुलेंस को थाने ले आई. और उसमे मौजूद मवेशियों को बाहर निकाला और मृत हुए गौवंश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. गौतस्करों ने बचने के लिए यह नया तरीका अपनाया था. लेकिन उनकी एम्बुलेंस के पलटने से उनका भंडाफोड़ हो गया और पुलिस को उनके इस नए तरीके बारे में पता चल गया.
यह भी पढ़े-
MP News: सिंगरौली NTPC की खास पहल, डीएम ने किया बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 का शुभारंभ